नंबरों को आसानी से पहचान लेता है ये चिंपाजी, वीडियो देख 10 लाख लोग हुए हैरान

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक चिंपाजी कंप्यूटर में दिख रहे अंकों को आसानी से समझ ले रहा है. 1 से लेकर 9 तक के अंक को बिना गलती किए पहचान ले रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

कहा जाता है कि इंसानों के बाद अगर इस धरती पर कोई दिमाग लगा सकता है तो बंदर हैं. इनके दिमाग काफी तेज होते हैं. बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं कि ये हमारे पूर्वज हुआ करते थे. चिंपाजी को तो इंसानों के सबसे करीबी रिश्तेदार माना जाता है. चिंपाजी को अगर सही से ट्रेनिंग दे दी जाए तो वो किसी चीज़ को नहीं भूलते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चिंपाजी आसानी से अंकों को पहचान ले रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को हैरान कर दे रहा है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक चिंपाजी कंप्यूटर में दिख रहे अंकों को आसानी से समझ ले रहा है. 1 से लेकर 9 तक के अंक को बिना गलती किए पहचान ले रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हो चुके हैं. इस वीडियो को देखकर लोग कमेंट कर रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो को lostinhist0ry नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है, जिसे 10 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है. इस बात से साबित हो गया कि चिंपाजी हमारे पूर्वज थे. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है. वाकई में दिलचस्प वीडियो है.

Featured Video Of The Day
Pawan Singh Vs Jyoti Singh: Bihar Elections 2025 पर क्यों हो रहा पवन Vs खेसारी? | Bihar Politics