सोशल मीडिया की दुनिया में अक्सर कोई न कोई वायरल वीडियो (Prank Video) छाया ही रहता है. लोग वायरल वीडियो से बहुत कुछ सीखते हैं. अभी हाल ही में एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपका दिल गदगद हो जाएगा. वायरल वीडियो में इतना है कि एक बच्चा पक्षियों को अपने हाथों से भोजन खिला रहा था. आज के समय में ऐसे वीडियो को देखना बेहद रोमांचित करता है.
देखिये ये शानदार वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा बैठा हुआ है. उसके ठीक बगल में 3 पक्षी बैठे हुए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा बारी-बारी से पक्षियों को अपना भोजन खिला रहा है. पक्षी भी बारी-बारी से खा रहे हैं. ये वीडियो दिल को छू लेने वाला है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. लोग िस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को buitengebieden_ नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. अबतक इस वीडियो को लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं हज़ारों लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट्स किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बेहद दिलचस्प वीडियो है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- मर्मस्पर्शी वीडियो.