इस पक्षी ने 239 घंटों में 13000 किलोमीटर का सफर तय कर लिया, लोगों ने कहा- वाह!

प्रकृति बहुत ही सुंदर है. इसे समझना इंसानों के वश में नहीं है. इस धरती पर इतने जीव मौजूद हैं जिनकी हम कल्पना तक नहीं कर सकते हैं. सभी जीवों की अपनी ख़ासियत है. सोशल मीडिया पर एक पक्षी का अजीब किस्सा सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins

प्रकृति बहुत ही सुंदर है. इसे समझना इंसानों के वश में नहीं है. इस धरती पर इतने जीव मौजूद हैं जिनकी हम कल्पना तक नहीं कर सकते हैं. सभी जीवों की अपनी ख़ासियत है. सोशल मीडिया पर एक पक्षी का अजीब किस्सा सामने आया है. सभी लोग इस पक्षी के बारे में चर्चा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस पक्षी ने 239 घंटों में 13000 किलोमीटर का सफर तय कर लिया. किसी को विश्वास भी नहीं हो रहा है.

ट्वीट देखें

ट्वीट के अनुसार, इस पक्षी ने अलास्का से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक का सफर था. अपने इस कारनामे के जरिए पक्षी ने रेकॉर्ड बना दिया. अगर आंकड़ों की बात करें तो अभी तक इतनी दूरी तक कोई पक्षी लगातार नहीं उड़ा है. इस पक्षी की तस्वीरों को Geoff White/Adrien Riegen ने कैप्चर किया है. ये प्रकृति का नियम है. किसी को इस पक्षी के कारनामे पर विश्वास नहीं हो रहा है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mumbai: दुकानदार को थप्पड़ मारने के मामले में आरोपी ने क्या कहा? |Maharashtra Hindi vs Marathi Clash
Topics mentioned in this article