ग़ज़ब अंदाज़ में नमकीन बेच रहा है ये 'भोपाली नमकीनवाला', कच्चा बादाम भी इनके सामने फेल है

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चाचा टोपी लगाकर बड़े ही अनोखे अंदाज़ में नमकीन बेच रहे हैं. इस चच्चा के अंदाज़ को देखने के बाद आप भी पूरी तरह से दंग हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. यह वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

अभी कुछ महीने पहले कच्चा बादाम गाना बहुत ही ज्यादा फेमस हुआ. ये गाना इतना ज्यादा फेमस हुआ कि लोग इस गाने पर रील्स बनाने लगे. अनोखे अंदाज़ में मुंगफली बेचकर सुर्खियां बटोरने वाले भुवन बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध हो गए. इंटरनेट की दुनिया में फिर से एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चाचा स्कूटर पर बैठकर बहुत ही अनोखे तरीके नमकीन बेच रहे हैं. वीडियो के अनुसार, यह एमपी के भोपाल का वीडियो है. इस वीडियो को सुनने के बाद लोग काफी ज्यादा उत्साहित हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चाचा टोपी लगाकर बड़े ही अनोखे अंदाज़ में नमकीन बेच रहे हैं. इस चच्चा के अंदाज़ को देखने के बाद आप भी पूरी तरह से दंग हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. यह वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो को manishbpl1 नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 9 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा गया है. कैप्शन में लिखा है-  भोपाली नमकीन वाला... #भोपाल में टैलेंट की कमी नहीं... आप ही देखिये किस गज़ब अंदाज से जनाब नमकीन बेच रहें हैं.

इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- चाचा काफी टैलेंटेड हैं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो बहुत ही बेहतरीन है.

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Lalu Yadav ने Nitish को कहा था 'BJP का पालतू', फिर क्यों मिलाया हाथ? | Varchasva
Topics mentioned in this article