इस ट्रेन को देख लगेगा 440 वोल्ट का झटका, नीचे से गुजर गईं कई कारें, ऊपर दौड़ते हैं ट्रक

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो के करीब 4 लाख व्यूज होने जा रहे हैं. all_vlogging_here नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो में रेल के कुछ डिब्बे दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इन रेल के डिब्बों की कुछ ऐसी खास बात है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ओवरब्रिज को ट्रेन में बदलने वाली इस कलाकारी ने सोशल मीडिया पर मचा दी धूम

हमारे देश और देशवासियों की क्रिएटिविटी भी अलग ही लेवल की होती है. अब जमाना इंटरनेट का है, इसलिए इस तरह के किसी भी इनोवेशन के वायरल होने में वक्त नहीं लगता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो के करीब 4 लाख व्यूज होने जा रहे हैं. all_vlogging_here नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो में रेल के कुछ डिब्बे दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इन रेल के डिब्बों की कुछ ऐसी खास बात है जिसके कारण लोग इस रील को देखना पसंद कर रहे हैं.

ट्रेन या ब्रिज

वीडियो में एक ओवरब्रिज दिखाई दे रहा है. वैसे तो भारत के किसी भी शहर में इस तरह ओवरब्रिज होना बेहद सामान्य है, लेकिन इस ब्रिज के नीचे जो कलाकारी की गई है, जो उसे दूसरे पुलों से अलग बना रही है. ब्रिज के निचले हिस्से को नीले रंग से कुछ इस तरह से रंगा गया है कि नज़ारा रेल के डिब्बों जैसा नजर आ रहा है. खिड़कियों से झांकते हुए लोगों की भी तस्वीर बनाई गई है. यही नहीं ब्रिज के निचले हिस्से में बाकायदा रेल के पहिए भी बनाए गए हैं. कुल मिलाकर ओवरब्रिज को ट्रेन का ही रूप दे दिया है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

कमाल का ब्रिज

चंद सेकंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में सवाल पूछा गया है कि, "ऐसी रेल गाड़ी आपने पटना में कहा देखी है..?" पोस्ट के कमेंट बॉक्स में जवाब देने वालों का तांता लग गया है. लोग इसके जवाब में अलग-अलग जगहों के नाम ले रहे हैं और सभी को अपना जवाब सही होने का कॉन्फिडेंस हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक मस्ती भरी बहस शुरू कर दी है और इसे देखकर लगता है कि भारतीयों की क्रिएटिविटी का कोई तोड़ नहीं. ओवरब्रिज से ट्रेन बनाने जैसा आइडिया वाकई दिलचस्प है और यह साबित करता है कि हम अपने रोज़मर्रा के सामान को भी मजेदार तरीके से देख सकते हैं.

Advertisement

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में आग, 6 तस्वीरों से समझिए कैसे टली अनहोनी | India@9