देखते ही देखते हवा में उड़ा विशालकाय पंछी, बेजान पंखों के साथ पूरी की ऊंची उड़ान

ताज्जुब की बात ये है कि न तो इस पंछी में जान है और न ही इसके पंख असली हैं. इसके बावजूद ये बिना किसी मदद के उड़ान भर रहा है. बस एक बार इसकी मुलाकात ऊंचाइयों से करवाने की जरूरत है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

अपने पंखों को फैलाकर आसमान की बुलंदियों को छू लेना हर पंछी की ख्वाहिश होती है. पर, बेजान पंखों के साथ सात आसमान पार करना आसान नहीं है. ऐसे ही एक पंछी का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. जो किसी भी सामान्य पंछी से काफी बड़ा है. ये पंछी देखते ही देखते हवा से बात करता है और ऊंचाइयों पर जाता नजर आता है. ताज्जुब की बात ये है कि न तो इस पंछी में जान है और न ही इसके पंख असली हैं. इसके बावजूद ये बिना किसी मदद के उड़ान भर रहा है. बस एक बार इसकी मुलाकात ऊंचाइयों से करवाने की जरूरत है.

क्या है वायरल वीडियो?
ट्विटर पर ये वायरल वीडियो शेयर किया है अमेजिंग इनोवेशन्स नाम के ट्विटर हैंडल ने. पंद्रह सेकंड के इस वीडियो की शुरुआत में दो लोग नजर आते हैं. जिसमें से एक नारंगी रंग का पंछी थामे नजर आता है. इसे देखकर तो आप ये आसानी से समझ सकते हैं कि नकली पतंगनुमा चिड़िया है. जिसका आकार बहुत बड़ा है. पंख भी दूर तक फैले हैं. नारंगी पक्षी की कलगी पर्पल कलर की है. और लंबी खूबसूरत पूंछ भी है. पक्षी को थामे रखने वाला व्यक्ति एक झटके के साथ उसे हवा के हवाले कर देता है.
क्यों हैरान करता है वीडियो?
ताज्जुब की बात ये है कि भारी-भरकम नजर आने वाला नकली पंछी कुछ ही सेकंड में हवा से बातें शुरू कर देता है. और ऊंची उड़ान भरता नजर आता है. वीडियो किसी पहाड़ी इलाके का नजर आ रहा है. जहां संभवतः तेज हवाएं होंगी. जिसकी मदद से नकली पंछी हवा में उड़ान भर रहा है. क्योंकि पूरे वीडियो में पंछी के अंदर ऐसा कोई मशीनी मेकेनिज्म नजर नहीं आता जो उसे ऊंचाई तक इतनी आसानी से पहुंचा सके. इस उड़ान के लिए पंछी की बनावट भी उसकी मददगार नजर आती है. वीडियो को देखकर ट्विटर यूजर भी इसे अमेजिंग ही बता रहे हैं.
 

Featured Video Of The Day
Byrnihat Pollution Protest: Assam के बर्नीहाट जिले में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग