HP का ये विज्ञापन है बहुत ख़ास, देखने के बाद आप भी कहेंगे- दिये से दिये जलाओ!

अभी दिवाली का मौसम है. सभी कंपनियां अपना प्रचार कर रही हैं. ऐसे में HP का विज्ञापन बहुत ही वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर सभी लोग इस विज्ञापन की चर्चा कर रहे हैं. इस विज्ञापन की ख़ास बात है कि ये लीक से हटकर बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

अभी दिवाली का मौसम है. सभी कंपनियां अपना प्रचार कर रही हैं. ऐसे में HP का विज्ञापन बहुत ही वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर सभी लोग इस विज्ञापन की चर्चा कर रहे हैं. इस विज्ञापन की ख़ास बात है कि ये लीक से हटकर बनाया है. लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूज़र्स इस विज्ञापन पर बहुत कमेंट्स कर रहे हैं. ये विज्ञापन दिल को दिल से मिलाने वाला है.

वीडियो देखें

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जूस की जूस की दुकान है. वो कोरोना काल से परेशान है. उसकी दुकान मेन मार्केट से हटाकर पीछे कर दिया गया है. ऐसे में एक शख्स आता है और उस बुजुर्ग की मदद करता है. उस बुजुर्ग की दुकान पर लोग आते हैं और जूस खरीदने लगते हैं. इस विज्ञापन में एक ख़ास मैसेज है, जिसे कैप्शन में लिखा गया है. कैप्शन में लिखा है- दिये से दिये जलाओ!

बेहद ख़ास संदेश है

यह विज्ञापन बहुत प्यारा है. इसे देखने के बाद लगेगा कि हमें दूसरों की मदद करनी चाहिए. विज्ञापन को बेहद ही सिंपल और शानदार बनाया गया है. इस वीडियो को एचपी ने अपने यूट्यूब पर लॉन्च किया है. विज्ञापन को 25 लाख से ज़्यादा बार देखा गया है. 

Featured Video Of The Day
Lucknow Bus Fire: लखनऊ में चलती बस में लगी भीषण आग, 5 यात्रियों की मौत | News Headquarter