चिलचिलाती धूप में बेहोश पड़ी तड़प रही थी प्यासी गौरैया, शख्स ने ऐसे बचाई जान, नेकदिल इंसान की तारीफ कर रहे लोग

वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेज़ धूप में बेहाल पड़ी तड़पती गौरैया (Sparrow) को एक शख्स पानी पिला रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
चिलचिलाती धूप में बेहोश पड़ी तड़प रही थी प्यासी गौरैया, शख्स ने ऐसे बचाई जान

इन दिनों भीषण गर्मी से हर तरफ लोग परेशान हैं, इंसानों के साथ-साथ जानवरों का भी बुरा हाल है. इंसान तो गर्मी से राहत पाने के लिए कुछ न कुछ जुगाड़ कर ही लेता है, लेकिन बेचारे पक्षी और जानवर क्या करें, जिनके प्राकृतिक संसाधनों पर मनुष्यों ने कब्ज़ा कर लिया है. एक वक्त था जब लोग घरों के बाहर या फिर घर की बालकनी और छतों पर पक्षियों के लिए दाना, पानी रख देते थे, लेकिन अब तो ऐसा कम ही देखने को मिलता है. यही वजह है कि अब पक्षी तेज गर्मी और धूप में भूख और प्यास से परेशान होकर इधर-उधर भटकते रहते हैं और उनका बुरा हाल हो जाता है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे आपको भी जरूर देखना चाहिए.

वायरल हो रहे इस वीडियो को टविटर पर @TheFigen_ नाम के पेज से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है- जीव को जीवन देना अमूल्य है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेज़ धूप में बेहाल पड़ी तड़पती गौरैया (Sparrow) को एक शख्स पानी पिला रहा है. प्यास से चिड़िया का इतना बुरा हाल हो गया कि उसके लिए उठ पाना भी मुश्किल हो रहा था. ऐसे में रास्ते चलते एक शख्स ने उसे बुरे हाल में देखा और रुककर उसे बोतल के ढक्कन से पानी पिलाया. चिड़िया ने भी तुरंत पानी पीना शुरु कर दिया और पानी अंदर जाते ही धीरे से चिड़िया उठकर खड़ी भी हो गई. देखकर साफ पता चल रहा है कि पानी पीते ही चिड़िया के अंदर जान आ गई.

देखें Video:

लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. हर कोई पक्षी की जान बचाने वाले इस नेकदिल इंसान को सम्मान दे रहा है और उसकी तारीफ कर रहा है. वीडियो को अबतक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. और 20 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. एक यूजर ने कमेंट किया- हर जान कीमती है. दूसरे ने लिखा- कितना सुंदर दृश्य है. अगर उस शख्स ने चिड़िया की मदद न की होती तो शायद चिड़िया की जान चली जाती. इसलिए, भीषण गर्मी में अपने आस-पास पशु-पक्षियों की सहायता करें और अपनी तरह ही उनका भी ख्याल रखें. हो सके तो अपने घर के आसपास या बाहर उनके लिए भोजन-पानी का भी इंतजाम करें. इस वीडियो के बारे में आपकी क्या राय है? कमेंट करके बताइए.

Advertisement

सेल्फ़ी लेते समय मोबाइल पानी में गिरा तो साहब ने 21 लाख लीटर पानी बहा दिया

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: चुनावी रेस...बयान पर घिर गए Parvesh Verma? | News Headquarter