दुकान लूटने के बाद चोर ने किया 'विक्ट्री' डांस, Video देख भौचक्के रह जाएंगे आप

हाल में इंटरनेट पर चोरी एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में चोरी के बाद चोर की खुशी का ठिकाना न रहा और उसने एक ऐसी हरकत कर दी, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

चोरी के बाद चोर की खुशी न रहा ठिकाना, दिल खोलकर लगाए ठुमके, वायरल हो गया Video

सोशल मीडिया पर आये दिन अजीबोगरीब वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इनमें कुछ वीडियोज हैरत में डाल देते हैं, तो कुछ हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वायरल हो रहा वीडियो एक दुकान का है, जहां चोरी के बाद चोर की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई, जो अब तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो को देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

सोशल मीडिया पर चोरी से जुड़े वीडियो आए दिन सुर्खियां बटोरने का काम करते हैं. इन वीडियो में चोरी के अलग-अलग तरीके देख किसी का भी दिमाग घूम जाएगा. हाल ही में चोरी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चोर की हरकत देखकर उस पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है. वायरल हो रहे वीडियो में चोर एक हार्डवेयर की दुकान में चोरी के लिए घुसा हुआ है. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वीडियो में चोर चोरी की खुशी में दिल खोलकर नाचता हुआ नजर आ रहा है. यह सारा मंजर दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्या आपने कभी 'स्पाइडर गर्ल' देखी है, अगर नहीं तो देख लीजिए यह शानदार Video
 

इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता यह वीडियो उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले का बताया जा रहा है. वीडियो में पहचान छिपाने के चक्कर में चोर ने अपने सिर और चेहरे को कपड़े से बांध रखा है. वीडियो में चोरी होने के बाद खुशी में चोर शटर के सामने विक्ट्री डांस करने लगता है. इस घटना के सामने के बाद हर कोई इस चोर की हरकत को देख हैरान है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो मनोज काका नाम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है. इसके साथ ही चंदौली पुलिस को भी इसमें टैग किया है. चोरों के इस वीडियो को अभी तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement

करीना कपूर बेटे तैमूर के साथ डिनर के लिए निकलींं