सोशल मीडिया पर छाए ये अनोखे AirPods Cover, फोटो देख आप भी कहेंगे So Cute

आपने अबतक बहुत से एयरपॉड्स कवर (AirPods cover) देखे होंगे. जो ज्यादातर सिंपल और कलरफुल होंगे. लेकिन, यहां हम आपको जो एयरपॉड कवर्स दिखाने जा रहे हैं, वो काफी अनोखे हैं. जिन्हें देखकर आप ये समझ ही नहीं पाएंगे कि वो एयरपॉड्स कवर हैं या कुछ और.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
सोशल मीडिया पर छाए ये अनोखे AirPods Cover

सोशल मीडिया पर अक्सर नई और अनोखी चीजें देखने को मिलती हैं. कई बार कुछ ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं, जिन्हें देखकर हम हैरान रह जाते हैं. तो वहीं कई बार कुछ ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं, जो हमारा दिल को छू जाती हैं. हम यहां आपको जो दिखाने जा रहे हैं, वो फोटोज़ जरूर आपका दिल जीत लेंगे और जिन्हें देखकर आप भी सो क्यूट कहने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. आपने अबतक बहुत से एयरपॉड्स कवर (AirPods cover) देखे होंगे. जो ज्यादातर सिंपल और कलरफुल होंगे. लेकिन, यहां हम आपको जो एयरपॉड कवर्स दिखाने जा रहे हैं, वो काफी अनोखे हैं. जिन्हें देखकर आप ये समझ ही नहीं पाएंगे कि वो एयरपॉड्स कवर हैं या कुछ और.

दरअसल, ट्विटर पर बहुत से यूजर्स ने इतने अनोखे डिजाइन और कलर के एयरपॉड्स कवर शेयर किए हैं, जो देखने में बहुत क्यूट हैं और फनी भी. उन्हें देखकर बिल्कुल भी ऐसा नहीं लग रहा कि वो एयरपॉड्स कवर हो सकते हैं. ट्विटर पर सबसे पहले Sabina Meschke नाम की एक महिला ने वैसलीन के डिब्बे वाला एयरपॉड कवर शेयर किया. उसके बाद तो जैसे ट्विटर पर अनोखे एयरपॉड्स कवर की लाइन सी लग गई हो. लोग एक के बाद एक यूनीक एयरपॉड कवर शेयर करने लगे.

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 में Security और Disaster Management पर CM Yogi का ऐलान
Topics mentioned in this article