जब भी मार्केट में अपने लिए कुछ खरीद रहे होते हैं तो हमारी कोशिश होती है कि हम कुछ अच्छा खरीदें. कपड़ों की बात करें तो हम कुछ अलग और यूनीक खोजते हैं ताकि हम दूसरों से बेहतर दिख सके. जींस हो या शर्ट, हम बेहतरीन ही खरीदने की कोशिश करते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक दुकान पर छोटी ड्रेस बिक रही है. इस ड्रेस की कीमत जानकर आप वाकई में हैरान भी हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर इस जींस को देखने के बाद लोग कह रहे हैं, इसे कैसे कोई पहन सकता है?
देखें वायरल वीडियो
वीडियो में जो जींस दिख रही है, वह काफी छोटी है. ऐसे में सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को देखने के बाद पूरी तरह से दंग हो रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को 98 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी मौजूद हैं.
एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- क्या इसे कोई पहन सकता है. एक अन्य यूज़र ने लिखा है- फ्री में भी ना पहनूं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- लोगों की पसंद है तो वो पहनेंगे ही.