बेघर शख्स के पास चश्मा बनवाने के लिए नहीं थे पैसे, फिर एक ही दिन में ऐसे जुटाए 500 डॉलर, देखें Video

एक शख्स को चश्मे की बहुत जरूरत थी, जिसके लिए वो स्टोर पर काम करके पैसे जुटा रहा था, लेकिन अचानक एक दरियादिल इंसान ने आकर उसकी मदद कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बेघर शख्स के पास चश्मा बनवाने के लिए नहीं थे पैसे, फिर एक ही दिन में ऐसे जुटाए 500 डॉलर, देखें Video
नई दिल्ली:

कई बार इंसान इतना मजबूर होता है कि उसके पास अपनी जरूरी चीजों को खरीदने के लिए भी पैसे नहीं होते. फिर, अपनी उसी जरूरत को पूरे करने के लिए वो कई तरह के काम करता है. फिर चाहे वो कैसा भी काम क्यों न हो. वहीं, दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो किसी जरूरतमंद आदमी की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. उनसे जो भी बन पड़ता है वो करते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको एक बेसहारा आदमी की जरूरत और एक अच्छे इंसान की दरियादिली दोनों ही देखने को मिल जाएगी. एक शख्स को चश्मे की बहुत जरूरत थी, जिसके लिए वो स्टोर पर काम करके पैसे जुटा रहा था, लेकिन अचानक एक दरियादिल इंसान ने आकर उसकी मदद कर दी. अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

देखें Video:

वीडियो में आप देखेंगे कि आर्थिक रूप से कमजोर एक शख्स एक स्टोर पर शीशे साफ करने का काम कर रहा है, ताकि वो अपने लिए चश्मा बनवाने के लिए एक डॉलर इकट्ठा कर सके. वो शख्स अपने साथ कई सारे बोर्ड लेकर घूम रहा है, जिसमें लिखा है कि वो शीशा साफ करने का काम कर सकता है, क्योंकि उसे अपना चश्मा बनवाने के लिए पैसे चाहिए. कुछ घंटों तक काम करके उसने 11 डॉलर इकट्ठा कर लिए थे. फिर उसने अपनी पूरी कहानी एक दूसरे शख्स को सुनाई, जिसने उसकी मदद के लिए उसे 500 ड़लर ऐसे ही दे दिए. बस फिर क्या था, इतनी पैसे देखकर उस बेसहारा शख्स की आंखों में आंसू आ गए और उसे मदद करने वाले शख्स को अपने गले से लगा लिया. ये वीडियो देखकर आप भी जरूर इमोशनल हो जाएं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP के Sambhal से Bulandshahr तक मंदिरों और तहखानों का हुजूम, UP का “मंदिर मार्ग” किस जगह?
Topics mentioned in this article