हिन्दी व्याकरण सिखाने का इससे बेहतरीन तरीका नहीं हो सकता है, IAS ने शेयर किया वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बच्चे मस्ती से गाते हुए हिन्दी के व्याकरण सीख रहे हैं. इस वीडियो से प्रभावित होकर आईएएस अधिकारी ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

पढ़ाने के कई तरीके हो सकते हैं. कई टीर ऐसे होते हैं, जो बच्चों को गंभीरता से पढ़ाते हैं. कई टीचर ऐसे होते हैं जो बस दिन काटते हैं. वहीं कुछ ऐसे टीचर होते हैं, जो बच्चों को क्रियटिव तरीके से पढ़ाते हैं. उनका पढ़ाने का तरीका इतना प्यारा होता है कि बच्चे हंसी-खेल में ही सीख जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हिन्दी व्याकरण सिखाने के लिए शिक्षक बच्चों से गाना गवा रहे हैं. ये तरीका इतना सरल है कि कोई भी आसानी से हिन्दी व्याकरण को समझ सकता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बच्चे मस्ती से गाते हुए हिन्दी के व्याकरण सीख रहे हैं. इस वीडियो से प्रभावित होकर आईएएस अधिकारी ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- अद्भुत..!! स्कूली विद्यार्थी कविता एवं नाटक के माध्यम से हिंदी व्याकरण कैसे सीख रहे हैं, आप भी देखिए..!!

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 1 लाख 52 हजा़र से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस स्कूल और टीचर को बधाई. बहुत ही शानदार तरीके से बच्चे को सिखा रहे हैं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाह, बहुत ही सुंदर है ये वीडियो.

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं नोरा फतेही

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 में BJP का RJD पर 'गाना वॉर', तो वहीं Lalu Yadav के चारा घोटाले पर कसा तंज