इस कंपनी में 220 ऐसे कर्मचारी हैं, जिनकी सैलरी 1 करोड़ रुपये से ज़्यादा है, चौंक गए न!

हम किसी कंपनी में काम करते हैं तो हमारी इच्छा रहती है कि हमारी सैलरी भी बढ़ जाए. गिन कर कुछ ही ऐसे कर्मचरी होते हैं, जिनकी सैलरी करोड़ों में होती है. अभी हाल में एक कंपनी की फिनांशियल रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि इस कंपनी में 1 करोड़ रुपये से अधिक वेतन पाने वाले कर्मचारियों की संख्या 1 या 2 नहीं है, बल्कि 220 है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

हम किसी कंपनी में काम करते हैं तो हमारी इच्छा रहती है कि हमारी सैलरी भी बढ़ जाए. गिन कर कुछ ही ऐसे कर्मचरी होते हैं, जिनकी सैलरी करोड़ों में होती है. अभी हाल में एक कंपनी की फिनांशियल रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि इस कंपनी में 1 करोड़ रुपये से अधिक वेतन पाने वाले कर्मचारियों की संख्या 1 या 2 नहीं ह, बल्कि 220 है. दरअसल, आईटीसी समूह में वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान प्रति वर्ष एक करोड़ रुपये से अधिक वेतन पाने वाले कर्मचारियों की संख्या 44 प्रतिशत बढ़ गई. कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

आईटीसी की नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया कि 2020-21 में प्रति माह 8.5 लाख रुपये या प्रति वर्ष एक करोड़ रुपये से अधिक वेतन पाने वाले आईटीसी कर्मचारियों की कुल संख्या 220 थी, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 153 थी.

वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘220 ऐसे कर्मचारी थे, जो पूरे वित्त वर्ष में कार्यरत थे और जिन्हें इस दौरान कुल मिलाकर 102 लाख रुपये यानी प्रति माह 8.5 लाख रुपये या इससे अधिक पारिश्रमिक मिला.''

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में आईटीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव पुरी को मिला सकल पारिश्रमिक 5.35 प्रतिशत बढ़कर 12.59 करोड़ रुपये हो गया. इसमें 2.64 करोड़ रुपये का समेकित वेतन, 49.63 लाख रुपये का अनुलाभ / अन्य लाभ और 7.52 करोड़ रुपये का प्रदर्शन बोनस शामिल है.

वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया कि पुरी का वेतन सभी कर्मचारियों के पारिश्रमिक के औसत के मुकाबले 224 गुना था. उनका सकल पारिश्रमिक वित्त वर्ष 2020-21 में 11.95 करोड़ रुपये था.

आईटीसी के कर्मचारियों की कुल संख्या 31 मार्च, 2022 तक 23,829 थी, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 8.4 प्रतिशत कम है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Moose Wala, Baba Siddique, Salman के घर फायरिंग... Lawrence Bishnoi का अनमोल लाया जा रहा भारत