जम्मू-कश्मीर में बन रहा विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज, तस्वीर देख कहेंगे- ये तो स्वर्ग है!

जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे पुल 'चिनाब ब्रिज' का निर्माण कार्य चल रहा है. इस ब्रिज का निर्माण जम्मू-कश्मीर के चिनाब नदी पर किया जा रहा है. ये जम्मू-कश्मीर की जनता के अलावा पर्यटकों के लिए भी बहुत बेहतरीन है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे पुल 'चिनाब ब्रिज' का निर्माण कार्य चल रहा है. इस ब्रिज का निर्माण जम्मू-कश्मीर के चिनाब नदी पर किया जा रहा है. ये जम्मू-कश्मीर की जनता के अलावा पर्यटकों के लिए भी बहुत बेहतरीन है. सोमवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने कू हैंडल के जरिए एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर को देखने के बाद आप कहेंगे, वाकई में ये ब्रिज स्वर्ग में बन रहा है. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर को लोग शेयर कर रहे हैं.

तस्वीर देखें

तस्वीर देखने के बाद आपको लग रहा होगा कि ये ब्रिज वाकई में स्वर्ग में स्थित है. चिनाब नदी पर बन रहे इस पुल की समुद्र तल से ऊंचाई 359 मीटर है. ये बहुत ही सुंदर है. इस ब्रिज का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. इस पुल के बन जाने के बाद से कश्मीर घाटी बाकी भारत से जुड़ जाएगा.

ये घाटी सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना है. इसे  कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (KRCL) उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना के तहत बनाया जा रहा है. यह पुल घाटी को देश के बाकी हिस्सों से रेलवे के माध्यम से जोड़ेगा. वैसे इस तस्वीर को सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया गया है.

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav पर Sajid Rashidi ने दिया बड़ा बयान- "समाजवादी पार्टी का असली चेहरा सामने आ गया..."