महिला बिल्डिंग से कूदने वाली ही थी, मगर राहतकर्मी ने बचा ली जान, 16 लाख लोगों ने देखा ये वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महिला बिल्डिंग से कूदने ही वाली थी. तभी ऊपर से राहतकर्मी जाल फेंकते हैं और कूद कर जान बचा लेते हैं. बचावकर्मियों की बहादुरी देखने के बाद लोग तालियों से शुक्रिया अदा करते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो को देखने के बाद हमें हंसी आती है वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम सोचने पर मज़बूर हो जाते हैं. अभी हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने फ्लैट से कूदने जा रही थी. ठीक उसके ऊपर बचावकर्मी मौजूद थे. ऐसे में बचावकर्मियों ने अपनी जान दाव पर लगाकर महिला को नई ज़िदगी दी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महिला बिल्डिंग से कूदने ही वाली थी. तभी ऊपर से राहतकर्मी जाल फेंकते हैं और कूद कर जान बचा लेते हैं. बचावकर्मियों की बहादुरी देखने के बाद लोग तालियों से शुक्रिया अदा करते हैं. 

देखा जाए तो ये रियल फाइटर हैं, जो जान जोखिम पर डालकर लोगों की ज़िंदगी बचाते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को NextSkillslevel नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को 16 लाख लोगों ने देखा है, वहीं इस वीडियो पर 24 हज़ार से ज़्यादा लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारा और शानदार वीडियो है. एक अन्य यूज़र ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- सलाम है इन लोगों को.

आदिपुरुष का मूवी रिव्यू

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूसी Nuclear Missile से खौफ में दुश्मन! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon