कई बार ऐसा होता है कि मौत छू के निकल जाती है. ऐसी घटनाओं को हम कहते हैं- जाके राखे साइयां, मार सके ना कोई. मतलब जिसकी रक्षा खुद ईश्वर करते हैं, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रक तेज़ रफ्तार में आ रहा है. डिसबैलेंस होने के कारण ट्रक शख्स के ऊपर गिर जाता है, मगर उस शख्स को कुछ नहीं होता है. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आप पूरी तरह से चौंक जाएंगे.
देखें वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स काम कर रहा होता है, तभी तेज़ रफ्तार से एक ट्रक उसकी तरफ आता है और गिर जाता है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वो शख्स बच जाता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर आईपीएस अधिकारी Dipanshu Kabra ने शेयर किया है. इस वीडियो को 2 लाख 52 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो पर 23 हज़ार से ज्यादा लोगों के लाइक्स मिले हैं. इस वीडियो पर कई यूज़र्स ने कमेंट किया है. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही भाग्यशाली शख्स है. इस घटना को हमेशा याद रखेगा. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बाप रे, ये कैसे बच गया.