गर्मी के कारण ज़मीन पर गिर गई थी गोरैया, शख्स ने पानी पिलाकर दिया जीवनदान

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चिड़िया गर्मी से बेसुध होकर जमीन पर गिर चुकी है. ऐसा लग रहा था कि वो नहीं बचेगी. ऐसे में एक शख्स पानी की बोतल से पानी निकालकर गोरैया के ऊपर डालता है फिर उसे पिलाता है. शख्स ने मानवता की मिसाल कायम करते हुए गोरैया की जान बचाई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चिड़िया गर्मी से परेशान हो कर जमीन पर गिर गई है. ऐसे में एक शख्स बोतल से पानी निकालकर चिड़िया को पिलाता है और उसकी ज़िंदगी बचा देता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग शख्स को शुक्रिया कह रहे हैं.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चिड़िया गर्मी से बेसुध होकर जमीन पर गिर चुकी है. ऐसा लग रहा था कि वो नहीं बचेगी. ऐसे में एक शख्स पानी की बोतल से पानी निकालकर गोरैया के ऊपर डालता है फिर उसे पिलाता है. शख्स ने मानवता की मिसाल कायम करते हुए गोरैया की जान बचाई है.

ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो को @Lap_surgeon नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इसे 17 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के लाइक्स भी देखने को मिल रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- आपने दिल जीत लिया सर. एक अन्य यूज़र ने लिखा है- बहुत ही सराहनीय कार्य है.

इस वीडियो को भी देखें

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire के बाद फिलहाल शांति लेकिन वेस्ट बैंक में क्यों नहीं मान रहा है Israel? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article