मां को बेटे ने दी गाड़ी, ख़ुशी से मां ने सड़क पर दौड़ाई, वीडियो देख लोगों ने कहा- मां है तो दुनिया है!

इस वीडियो को शेयर करते हुए बेटे ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी मां XUV 700 कार चला रही हैं.' इंस्टाग्राम पर 18 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, जबकि करोड़ों व्यूज मिले हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

मां इस दुनिया में ईश्वर का रूप होती है. मां के बिना हम दुनिया की कल्पना तक नहीं कर सकते हैं. कहा जाता है कि मां अपने सभी बच्चों का ध्यान रखती है. वो बच्चों को सबसे ज्यादा समझती है. मां की इच्छा रहती है कि बच्चे सफल हों. ज़िंदगी में कुछ अच्छा करें. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक मां और उसके बेटे के बीच प्यार को देखा जा सकता है. दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बेटे ने अपने मां के हाथ में लग्जरी गाड़ी थमा दी. मां ने खुशी-खुशी में गाड़ी को सड़क पर दौड़ा दी. वीडियो देखकर आपका दिल गदगद हो जाएगा.

मां के हाथ में बेटे ने थमा दी Mahindra XUV 700, देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला लग्जरी गाड़ी के ड्राइविंग सीट पर बैठी हुई है. महिला बेहद खुश नज़र आ रही है. बेटा अपनी मां से बात कर रहा है और उसकी मां सिंपल साड़ी में कार ड्राइव कर रही हैं. वीडियो को देखकर लग रहा है कि मां बहुत ही ज्यादा खुश है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए बेटे ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी मां XUV 700 कार चला रही हैं.' इंस्टाग्राम पर 18 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, जबकि करोड़ों व्यूज मिले हैं. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 पर 5 बड़े नेताओं की भविष्यवाणी | Amit Shah | Nitish | Tejashwi Yadav | Yogi