इस कपल के बैग में निकला शेर का कटा हुआ सिर, काला जादू के चक्कर में कटा सिर

काले जादू की दुनिया में लोग न जाने क्या-क्या करने लगते हैं. कई लोग ऐसा काम कर देते हैं, जिसकी हम कल्पना तक नहीं कर सकते हैं. आज भी दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जो काले जादू (Black Magic) में विश्वास रखते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

काले जादू की दुनिया में लोग न जाने क्या-क्या करने लगते हैं. कई लोग ऐसा काम कर देते हैं, जिसकी हम कल्पना तक नहीं कर सकते हैं. आज भी दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जो काले जादू (Black Magic) में विश्वास रखते हैं. साउथ अफ्रीका(South Africa) से एक बेहद चौंकाने वाली ख़बर आ रही है. दरअसल, दक्षिण अफीका की पुलिस को एक कपल के बैग में शेर का कटा हुआ सिर (Lion Head Found) मिला है. इस ख़बर से इंटरनेट की दुनिया में कोहराम मच गया है. लोग इस ख़बर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

द सन की खबर के मुताबिक,  दक्षिण अफ्रीका में एक कपल के बैग में  शेर का सिर निकला है. इस सिर से तांत्रिक काले जादू की दवा बनाने वाली थी. शेर के कटे सिर के बदले तांत्रिक कपल को 18 लाख देने वाला था. अंधविश्वास के कारण शेर के सिर को काट दिया गया है. पुलिस इनदोनों आरोपियों को  National Environmental Management Biodiversity Act 2004 के तहत अरेस्ट किया.

ख़बर के मुताबिक,  कपल की पहचान 59 साल के जोसफ मोड़ीमे और 54 साल की एमिली मशाबा के तौर पर हुई. दोनों अपने साथ बैग में शेर का कटा सिर लेकर जा रहे थे. तभी दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

Featured Video Of The Day
Pathankot: सड़कों पर ही बहने लगी नदियां, National Highway हुआ पानी-पानी, Rescue Operation बरकरार
Topics mentioned in this article