शावकों को प्यार कर रहा था शख्स, तभी वो हो गया बेकाबू, लोगों ने समझाया- वो शेर है, कुत्ता नहीं!

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे काली शर्ट पहने हुए एक शख्स शेर के दौ शावकों को प्यार से सहला रहा है. पहले तो शावकों को अच्छा लगता है, मगर बाद में शावकों को बुरा लगता है और शख्स पर हमला कर देता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Man Shows Love on Lion Cub: दुनिया में कई ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें जानवरों से बहुत ही ज्यादा लगाव होता है. ऐसे लोग जानवरों को इंसानों से ज्यादा प्रेम करते हैं. जानवर भी हमसे बहुत ही ज्यादा प्रेम करते हैं. कई बार वो ऐसी हरकत कर बैठते हैं, जिन्हें हम समझ नहीं पाते हैं. हालांकि, हम सभी को पता है कि सभी जीव जंतुओं का एक अलग नेचर है. जैसे सांप काटता है, कुत्ता भोंकता है और शेर दहाड़ता है. कहा जाता है कि कुछ पालतू जानवर होते हैं और जंगली जानवर होते हैं. पालतू इंसानी बस्तियों में रहने के आदि होते हैं, मगर जंगली जानवर थोड़ा हिचकिचाते हैं. ऐसे में कई लोग जंगली जानवरों को भी पालतू बनाने की कोशिश करते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स शेर के बच्चों को सहला रहा है, अचानक शेर के बच्चे का दिमाग गर्म हो जाता है और शख्स पर हमला कर देता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे काली शर्ट पहने हुए एक शख्स शेर के दौ शावकों को प्यार से सहला रहा है. पहले तो शावकों को अच्छा लगता है, मगर बाद में शावकों को बुरा लगता है और शख्स पर हमला कर देता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को basit_ayan_3748 नाम के यूज़र ने शेयर किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आई हैं. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर 2 लाख से ज्यादा लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भाई वो शेर है, कुत्ता नहीं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो बड़ा ही फनी वीडियो है.

Advertisement

वीडियो देखें- सैफई में मुलायम सिंह की अंतिम विदाई, अंतिम दर्शन को उमड़ी भारी भीड़

Featured Video Of The Day
IPL 2025 Breaking News: India-Pakistan Ceasefire के बाद IPL का New Schedule जारी