सोशल मीडिया पर अक्सर हैरान कर देने वाले वीडियोज वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रेलवे क्रासिंग पार करते हुए एक शख्स ने ऐसी लापरवाही दिखाई, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो ये बताने के लिए काफी है कि अगर आप बंद रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश करेंगे तो हादसा कितना बड़ा हो सकता है. रेलवे क्रॉसिंग का यह वीडियो सोशल मीडिय पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भरवारी (Bharwari) का है. इस वीडियो में आफ खुद देख सकते हैं कैसे एक बंद रेलवे क्रॉसिंग पर एक शख्स बाइक लेकर आया और वह क्रॉसिंह पार करने ही जा रहा था कि तभी उसकी बाइक गिर गई और एक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई. ट्रेन ने बाइक को बुरी तरह से रौंद डाला और उसके परखच्चे उड़ गए. लेकिन, गनीमत यह रही है कि कुछ सेकेंड्स के अंतर से युवक की जान बच जाती है.
देखें Video:
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. लोग युवक को उसकी बेवकूफी के लिए जमकर फटकार रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शायद उसकी किस्मत अच्छी थी. कुछ यूजर्स ऐसी बेवकूफी करने वालों को इस वीडियो क्लिप से सीखने की सलाह दे रहे हैं.