वेब सीरीज़ देखने के लिए शख्स ने मांगी छुट्टी, लोगों ने कहा- इतनी हिम्मत कहां से आती है भाई?

इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि एक शख्स छुट्टी मांग रहा है. वजह ये है कि वो घर पर रहकर वेब सीरिज़ देखना चाहता है. पत्र में देखा जा सकता है कि वो “Pitchers” नाम की वेब सीरीज़ देखना चाहता है. शख्स ने एप्लिकेशन में लिखा है...

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Viral Leave Application: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां रोज़ कुछ न कुछ देखने को मिलता ही रहता है. यहां कब क्या चीज़ वायरल हो जाए, कहा नहीं जा सकता है. यूं तो ऑफिस में कर्मचारी किसी खास मौके के लिए छुट्टी मांगता है. कोई शादी में जाने के लिए तो कोई तबीयत खराब होने पर. एक शख्स ने बॉस से वेब सीरिज़ देखने के लिए छुट्टी मांगी है. इस एप्लिकेशन को देखने के बाद लोग पूरी तरह से दंग हैं. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेज़ी से वायरल हो रहा है.

ट्वीट देखें

इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि एक शख्स छुट्टी मांग रहा है. वजह ये है कि वो घर पर रहकर वेब सीरिज़ देखना चाहता है. पत्र में देखा जा सकता है कि वो “Pitchers” नाम की वेब सीरीज़ देखना चाहता है. शख्स ने एप्लिकेशन में लिखा है- ‘ये 23 दिसंबर की छुट्टी लेने के लिए औपचारिक आवेदन है, ताकि घर पर बैठकर Pitchers- Season 2 देखा जा सके. मेरी पसंदीदा वेब सीरीज़ को वीकडेज़ में देखने की वजह से स्लीप साइकिल गड़बड़ होती है और मैं वीकेंड का इंतज़ार नहीं कर सकता. मैं रिससर्च और मॉनिटरिंग का काम 24 दिसंबर को शुरू कर दूंगा.'

इस पोस्ट को AbhishekSay नाम के यूज़र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस पोस्ट पर कई यूज़र्स के कमेंट देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारा निर्णय है. इतनी हिम्मत किसी में भी देखने को नहीं मिल सकती है.

Featured Video Of The Day
NDA Cadet Death News: होस्‍टल के कमरे में NDA कैडेट का शव मिला, सीनियर्स पर उत्पीड़न का आरोप