मां काम कर रही थी, तभी सीढ़ी गिर गई, छोटे बच्चे ने नन्हें हाथों से सीढ़ी उठाकर जान बचाई, देखें वीडियो

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला काम कर रही होती है तभी उसकी सीढ़ी गिर जाती है. ऐसे में महिला अपने बच्चे से मदद मांगती है. बच्चा बहुत ही छोटा होता है, मगर समझदारी दिखाते हुए सीढ़ी को सुरक्षित रख दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो आईएएस अवनीश शरण से शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Son Saved Mother: कहते हैं मां और बच्चों का रिश्ता बहुत ही ख़ूबसूरत होता है. दोनों के बीच रिश्ता हमेशा रहता है. मां अपने बच्चों से बहुत ही ज़्यादा प्रेम करती है, वहीं बच्चे भी अपनी मां से प्यार करते हैं. सोशल मीडिया पर रोज़ हज़ारों वीडियो मां से जुड़े वायरल होते रहते हैं. अभी हाल ही में एक बहुत ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मां अपने घर के दरवाजे को ठीक कर रही थी, तभी उसकी सीढ़ी गिर गई. सीढ़ी गिरने के बाद मां लटक गई और बच्चे से मदद मांगने लगी. बच्चे ने बहुत ही समझदारी से सीढ़ी को वहीं सुरक्षित रख दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. 

देखें वीडियो

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला काम कर रही होती है तभी उसकी सीढ़ी गिर जाती है. ऐसे में महिला अपने बच्चे से मदद मांगती है. बच्चा बहुत ही छोटा होता है, मगर समझदारी दिखाते हुए सीढ़ी को सुरक्षित रख दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो आईएएस अवनीश शरण से शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- माँ गैराज का दरवाज़ा रिपेयर कर रहीं थी कि तभी उनकी सीढ़ी गिर गयी. माँ ऊपर लटके देख नन्हे जांबाज़ ने पूरी जान लगाकर सीढ़ी को वापस लगाकर उनक़ी मदद क़ी... इस छोटे बच्चे क़ी सूझ-बूझ और हिम्मत क़ी जितनी प्रशांसा क़ी जाए कम है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 52 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिले हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिले हैं. एक यूज़र ने कमेंट करके लिखा है- आज बच्चे ने मां को बचा लिया. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार वीडियो है.

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi से Uttarakhand और Hiamchal तक बारिश से हाहाकार, जानें कहां-कहां बंद हैं School