एयरपोर्ट पर शख्स को हार्ट अटैक आ गया, जवानों ने सीपीआर की मदद से जान बचाई, देखें वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स जमीन पर बेहोश लेटा हुआ है. ऐसे में देखा जा सकता है कि सीआईएसएफ के कर्मचारी उसकी मदद करते हुए नज़र आ रहे हैं. वो शख्स की छाती को दबा रहे हैं. साथ ही साथ एक जवान शख्स के हाथ को सहला रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होता रहता है. कई वीडियो अच्छे होते हैं, कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद चेहरे पर चमक आ जाती है. सोशल मीडिया पर एक शानदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हो रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एयरपोर्ट पर लेटा हुआ है. वीडियो देखकर लग रहा है कि इस शख्स को हार्ट अटैक आया है. ऐसे में एयरपोर्ट पर मौजूद सीआईएसएफ के जवानों ने सीपीआर की मदद से शख्स की जान बचा ली है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को भा रहा है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स जमीन पर बेहोश लेटा हुआ है. ऐसे में देखा जा सकता है कि सीआईएसएफ के कर्मचारी उसकी मदद करते हुए नज़र आ रहे हैं. वो शख्स की छाती को दबा रहे हैं. साथ ही साथ एक जवान शख्स के हाथ को सहला रहा है. यह वीडियो हमें दिखाता है कि कैसे शख्स की जान बचाने के लिए जवान अपना फर्ज निभा रहे हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को @Sunil_Deodhar नाम के यूज़र ने शेयर किया है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. इस वीडियो 70 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: 'IIT Baba' के बाद अब 'Kabootar Wale Baba' VIRAL, देखें महाकुंभ के अद्भुत बाबा