शख्स ने शादी में उड़ाए सोने के सिक्के, बटोरने लगे सूट-बूट पहने बाराती

शादी में सोने के सिक्के लुटाते एक शख्स का वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है, मानो जैसे इस शादी में सोने की बारिश हो रही हो.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस शादी में झमाझम बरसा सोना, वीडियो वायरल

शादियों में नाच-गाना और मस्ती-धमाल होना तो लाजमी है. अक्सर शादियों के दौरान आपने घर के बड़े बुजुर्गों को चिल्लर लुटाते या फिर कुछ लोगों को नोट उड़ाते हुए भी देखा होगा, लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि शादी में कभी कोई सोना लुटा रहा हो. जी, हां शादी में सोने के सिक्के लुटाते एक शख्स का वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है, मानो जैसे इस शादी में सोने की बारिश हो रही है.

जमकर उड़ाया सोना (man blew gold coins at wedding)

Muhammad Ahmad नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे शादी के दौरान एक महिला और एक आदमी सोने की बरसात कर रहे हैं. उनके बीच एक लड़की खड़ी है, जो शायद दुल्हन है. दुल्हन को घेरे खड़े इन लोगों को देखकर ऐसा लग रहा है कि, दोनों के बीच सोना लुटाने का कॉम्पिटिशन चल रहा हो. एक तरफ से महिला सोना लुटाती नजर आ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ से काले सूट में एक शख्स भी उसे कड़ी टक्कर देता दिख रहा है. वहीं एक व्यक्ति इन सोने के सिक्कों को बटोरता हुआ भी नजर आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स (wedding viral video)

वीडियो को करीब 1 मिलियन बार देखा जा चुका है और 20 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर कमेंट कर लोग जहां एक ओर आश्चर्य जता रहे हैं, तो वहीं कुछ इसकी आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'भाई मेहनत की कमाई में मैं ऐसा नहीं कर सकता.' दूसरे ने लिखा, 'ऐसा करने वालों को सबक मिलना चाहिए.' तीसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'हमें बुला कर उड़ाओ.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'लुटा कर ये लोग खुद ही रख लेंगे.'

Featured Video Of The Day
Trump Tariff: टैरिफ वॉर पर India-China की 'दीवार'! | PM Modi Japan Visit | Trade War | X Ray Report