बनारस में लिट्टी-चोखा खाते नज़र आए जापानी राजदूत, लोगों ने कहा- एक दम पूर्वांचली हो गए हैं गुरु!

तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे जापान के राजदूत वाराणसी में लिट्टी-चोखा का आनंद ले रहे हैं. उन्होंने लिट्टी-चोखा खाते हुए एक तस्वीर भी शेयर की है. तस्वीर के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी शेयर किया है. तस्वीर में उन्होंने लिखा है- वाराणसी में बाटी-चोखा खाते हुए. 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

कहा जाता है कि लिट्टी-चोखा बिहारियों के लिए सिर्फ व्यंजन नहीं बल्कि इमोशन है. बिहार के अलावा लिट्टी-चोखा देश-विदेश में भी मिलने लगा है. घी में डूबा गर्मा-गरम लिट्टी और मसालेदार बैंगन और मिर्ची से सना हुआ चोखा हर किसी को पसंद है. देसी हो या विदेशी, लोग इस डिश को ज़रूर ट्राई करते हैं. हेल्थ के लिहाज़ से भी यह डिश काफी बढ़िया है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी लिट्टी-चोखा खाते हुए नज़र आ रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिट्टी-चोखा खाते हुए एक तस्वीर भी शेयर की है.

तस्वीर देखें

तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे जापान के राजदूत वाराणसी में लिट्टी-चोखा का आनंद ले रहे हैं. उन्होंने लिट्टी-चोखा खाते हुए एक तस्वीर भी शेयर की है. तस्वीर के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी शेयर किया है. तस्वीर में उन्होंने लिखा है- वाराणसी में बाटी-चोखा खाते हुए. 

Advertisement

इस तस्वीर पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. ख़बर लिखे जाने तक 2 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. साथ ही साथ इस तस्वीर पर कई लोगों ने मज़ेदार कमेंट्स भी किए हैं. एक यूज़र ने लिखा है- शानदार…बाटी चोखा पूर्वांचल का सबसे प्रसिद्ध भोज माना जाता है. आप यहाँ पर भारतीय संस्कृति की झलक देख सकते हैं. वहीं इस तस्वीर पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- आपको बिहार में लिट्टी-चोखा खाने के लिए आमंत्रित करता हूं.

Advertisement

इस वीडियो को भी देखें

Featured Video Of The Day
IND VS NZ : New Zealand और India के मैच पर क्या बोले Ajaz patel?