Khali ने रॉयल अंदाज में चलाई Bullet, देखकर लोगों ने कर दिया Troll, 4 करोड़ बार देखा गया Video

द ग्रेट खली (The Great Khali) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो (Viral Video) शेयर किया है. इस वीडियो में खली बुलट बाइक (The Great Khali Riding Royal Enfield Bullet) पर बैठे नजर आ रहे हैं. लोगों ने उनको ट्रोल (Troll) करना शुरू कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Khali ने दौड़ाई Bullet, देख लोग बोले- 'यह तो आपके लिए स्प्लेंडर है' - 4 करोड़ बार देखा गया Video

WWE सुपरस्टार द ग्रेट खली (The Great Khali) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. खली ने डब्लूडब्लूई (WWE) में जब सबसे पहले एंट्री की थी, तो उन्होंने डेड मैन यानी अंडरटेकर (Undertaker) को हराया था. उसके बाद वो चर्चा में आ गए थे. हाल ही में ‘द ग्रेट खली' को डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है. अंडरटेकर के अलावा उन्होंने केन, बिग शॉ, जॉन सीना और शॉन माइकल्स और अन्य कई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने-माने डब्ल्यूडब्ल्यूई नामों को पछाड़ा है. हाल ही में द ग्रेट खली (The Great Khali) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो (Viral Video) शेयर किया है. इस वीडियो में खली बुलट बाइक (The Great Khali Riding Royal Enfield Bullet) पर बैठे नजर आ रहे हैं. वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है और लोगों ने उनको ट्रोल (Troll) करना शुरू कर दिया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि द ग्रेट खली बुलट बाइक पर बैठे हैं और रेस दे रहे हैं. खली को बाइक चलाना काफी पसंद है. उनके कई वीडियो बाइक चलाते हुए वायरल हुए हैं. इस बार भी उनको बाइक पर बैठा देखा गया. 

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को उन्होंने 23 मई को इंस्टाग्राम रील पर शेयर किया था, जिसके अब तक 46.2 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. 13 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट किया है.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, 'स्प्लेंडर पर बैठकर कहां जा रहे हैं पाजी.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सर, आप हाईवे पर जाओ और सबको ठोक दो.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'सर आप थैनोस कबीर सिंह लग रहे हैं.' चौथे यूजर ने लिखा, 'सर इस बाइक से आप पाकिस्तान जाओ और खान बाबा का गुब्बारा फोड़ दो.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
ICC Champions Trophy 2025: 2027 तक न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे भारत-पाकिस्तान | Breaking News