द ग्रेट खली ने लोगों को बैठाकर चलाया ऑटो, तो लोगों ने लिए खूब मज़े, बोले- ऑटो में बैठ गया ट्रक - देखें Video

द ग्रेट खली का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ऑटो रिक्शा चलाते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
द ग्रेट खली ने लोगों को बैठाकर चलाया ऑटो, तो लोगों ने लिए खूब मज़े

रेसलिंग के बाद अगर द ग्रेट खली (The Great Khali) कहीं सबसे ज्यादा देखे जाते हैं, तो वो है उनका इंस्टाग्राम. क्योंकि द ग्रेट खली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने मजेदार वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. फैंस भी उनके वीडियो को काफी मजे लेकर एन्जॉय करते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर द ग्रेट खली का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ऑटो रिक्शा चलाते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

देखें Photo:

ये वीडियो द ग्रेट खली ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने एक नहीं बल्कि कई वीडियो शेयर किए हैं. पहले वीडिया में वो अपने आसपास खड़े कई सारे लोगों को बुलाकर ऑटो में बैठा रहे हैं, जो ऑटो में बैठ रहे हैं उन्हें हंसी भी आ रही है. उसके बाद आप देखेंगे कि खली खुद उस ऑटो में काफी मशक्कत करने के बाद बैठ जाते हैं.

Advertisement

दूसरे वीडियो में आप देखेंगे कि कुछ दूर ऑटो चलाने के बाद खली के साथ-साथ बाकी लोग भी ऑटो से उतर जाते हैं और फिर साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाते हैं. ये वीडियो देखने में काफी मजेदार है. लोग इस वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ट्रक बैठ गाय ऑटो में. दूसरे ने लिखा, सर ऑटो को हवा में उड़ा दो. बता दें कि लोगों को खली के वीडियो काफी पसंद आते हैं और लोग इन्हें मजे लेकर खूब एन्ज़ॉय करते हैं.

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाया गया