अकेली परीक्षा देने आई छात्रा, रास्ता भटक गई, पुलिस ने एग्जाम सेंटर पहुंचा कर दिल जीता

फेसबुक पर पोस्ट की गई इस अद्भुत कहानी को 5 हजार से ज्यादा लाइक्स और 12,000 से अधिक रीशेयर मिले चुके हैं. इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

यूं तो पुलिस को हम हमेशा भला-बुरा कहते रहते हैं. मगर बिना पुलिस के हमारी सुरक्षा कोई नहीं कर सकता है. पुलिस हमेशा हमारी सेवा में तत्पर रहती है. सोशल मीडिया पर एक बेहद ख़ूबसूरत तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कोलकता पुलिस एक छात्रा की मदद करते हुए नज़र आ रही है. दरअसल, कोलकाता पुलिस ने फ़ेसबुक पर पोस्ट साझा करते हुए बताया कि कैसे एक पुलिस अधिकारी ने उस छात्रा की मदद की, जो अपने एग्जाम सेंटर तक ना पहुंच पाने के कारण परेशान थी.  इस तस्वीर को देखने के बाद लोग कोलकता पुलिस की तारीफ कर रहे हैं.

देखें तस्वीर

तस्वीर मेें जानकारी दी गई है उसके अनुसार, एक छात्रा घर से परीक्षा देने गई थी. वो घर से अकेली निकली थी. कुछ दिक्कत होने के कारण वो रास्ता भटक गई. सड़क पर वो सभी से मदद मांगने लगी. जब लड़की पर कोलकता पुलिस की नज़र पड़ी तो बच्ची को एग्जाम सेंटर तक पहुंचाया गया. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो चुकी है. लोग जमकर कोलकता पुलिस की तारीफ कर रहे हैं.

इंस्पेक्टर का नाम सौविक चक्रवर्ती है. वोओसी हावड़ा ब्रिज ट्रैफिक गार्ड, राजा कटरा के पास स्ट्रैंड रोड पर गश्त कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने देखा कि स्कूल यूनिफॉर्म में एक लड़की रो रही है और लोगों से मदद मांग रही है. ऐसे में सैविक ने बिना देर किए हुए बच्ची की मदद की.

Advertisement

फेसबुक पर पोस्ट की गई इस अद्भुत कहानी को 5 हजार से ज्यादा लाइक्स और 12,000 से अधिक रीशेयर मिले चुके हैं. इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kannada Actress Ranya Rao Dubai Gold Smuggling के बदले कितने पैसे लेती थीं? जानकर हैरान रह जाएंगे