'नीलकंठ' के पैर बर्फ से जम गए थे, उड़ नहीं पा रही थी, शख्स ने हाथ से सहलाकर आज़ाद कर दिया

वायरल हो रहे इस वीडियो को बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- नीलकंठ के पैर बर्फ से जमे पाइप में फंसा हुआ था. एक शख्स को इस बात की समझ आई तो उन्होंने प्यार से इसे अलग किया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Bird Viral Video: ठंड के कारण लोगों को काफी परेशानी आ रही है. लोग इससे बचने के लिए तमाम उपाय भी कर रहे हैं. मगर पक्षी और जानवर बेचारे बने रहते हैं. उन्हें ठंड तो लगती है, मगर वो बच नहीं पाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नीलकंठ एक पाइप में फंसी हुई है.  बर्फ के कारण उसके पैर जम गए हैं. वो हिल नहीं पा रही है. तभी एक शख्स अपने हाथ से नीलकंठ को सहलाता है. गर्मी के कारण नीलकंठ का पैर उस छढ़ से अलग हो जाता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो को बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- नीलकंठ के पैर बर्फ से जमे पाइप में फंसा हुआ था. एक शख्स को इस बात की समझ आई तो उन्होंने प्यार से इसे अलग किया.

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो को 8 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- दर्द सभी को होता है, कोई समझता है और कोई दर्द देता है. इस शख्स ने बहुत ही नेक काम किया है. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इसे मानवता कहते हैं. शुक्रिया इतना अच्छा वीडियो शेयर करने के लिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: तबाह हो चुके Gaza में वापस लौट रहे Palestinians अब कहां रहेंगे?