कर्मचारी ने बॉस को मैसेज में लिखा Hey! तो भड़क गया Boss, नौकरी जाते-जाते बची

दरअसल मामला ये है कि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक शख्स ने अपने बॉस के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसे देखने के बाद शायद पहले आपको लगेगा कि इसमें क्या गलत है? लेकिन आगे बॉस ने खुद ही बता दिया कि उसे मैसेज में क्या गलत लगा? प्रोफेशनल दुनिया में हम भूल जाते हैं कि कब, किसके साथ, क्या बात करनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

Work From Home के दौरान हमारे सभी काम ऑनलाइन होते हैं. बॉस से बात करने के लिए हमें ईमेल या मैसेज का सहारा लेना पड़ता है. वर्क रिपोर्ट हो या किसी काम की जानकारी हो, हमें हर चीज़ के लिए मैसेज पर ही निर्भर रहना पड़ता है. बात करने के दौरान हम अपने इमोशन को दिखा पाते हैं, मगर यदि हम मैसेज में टाइप करते हैं तो हम अपने इमोशन को जता नहीं पाते हैं. ऐसे कंडिशन में हमें दिक्कत या परेशानी हो जाती है. अभी हाल ही में एक शख्स ने अपने बॉस को ऐसा मैसेज कर दिया, जिसके कारण उस शख्स की नौकरी भी जा सकती थी.

दरअसल मामला ये है कि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक शख्स ने अपने बॉस के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसे देखने के बाद शायद पहले आपको लगेगा कि इसमें क्या गलत है? लेकिन आगे बॉस ने खुद ही बता दिया कि उसे मैसेज में क्या गलत लगा? प्रोफेशनल दुनिया में हम भूल जाते हैं कि कब, किसके साथ, क्या बात करनी चाहिए.

देखें मैसेज

इस मैसेज के बाद बॉस को इंसल्ट लगा और उसने अपने कर्मचारी को मैसेज करके समझाया कि आपका तरीका गलत है. मैसेज देखने के बाद आपको लगेगा कि ये बातचीत काफी सामान्य है, मगर ऐसा बिल्कुल नहीं होता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कहा जा सकता है कि बॉस ने अपने कर्मचारी से पूछा कि आपने अपना काम किया है या नहीं, तभी कर्मचारी ने कहा- हे, नहीं. इस मैसेज को पढ़ने के बाद बॉस का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. उसने पलट कर कर्मचारी को एक अच्छा खासा मैसेज भेज दिया.
श्रेयस के Hey के जवाब में बॉस ने लिखा- प्लीज Hey का प्रयोग ना करें. ये मुझे ऑफेंसिव लगता है. अगर तुम्हें मेरा नाम याद नहीं रहता तो मुझे सिर्फ Hi लिखकर भेज दें. इसके आगे बॉस ने नहीं कहा कि Hi और Hey के बीच क्या अंतर् है? साथ ही बॉस ने आगे मैसेज में लिखा कि कभी भी प्रोफेशनल दुनिया में Dude, Man नहीं लिखना चाहिए. इसकी जगह Hello लिखा जा सकता है. साथ ही सीनियर्स को कभी Chap या Chick भी नहीं लिखना चाहिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Anmol Bishnoi Arrest Updates: भारत आने से बचने के लिए अनमोल बिश्नोई ने अमेरिका से मांगी पनाह?