सोशल मीडिया पर रोज़ हज़ारों वीडियो वायरल होते रहते हैं. अमूमन देखा जाता है कि सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो बहुत ही ज्यादा पसंद किए जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला एक कुत्ते को बच्चे की तरह मना रही है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुत्ता किसी बात से नाराज़ हो गया था. यह वीडियो वाकई में आपका दिल जीत लेगा. ऐसा लगेगा कि एक मां अपने रुठे बच्चे से बात कर रही है. सोशल मीडिया पर लोगों को ये वीडियो पसंद आ रहा है.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक मां अपने डॉग को बच्चे की तरह मना रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉग रुठा हुआ है. वो शायद बाहर जाने की ज़िद कर रहा है. इस पर मां कह रही हैं कि पहले खा लो फिर बाहर जाएंगे. मां बार-बार कुत्ते को मनाने की कोशिश कर रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर joymishra5 नाम के इंस्टाग्राम यूज़र हैंडल से शेयर किया गया है. इसे अब तक लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं, वहीं इस वीडियो को 49 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- माताजी को प्रणाम. कुत्ते के लिए इनका प्यार देखने लायक है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो बड़ा नवाब कुत्ता है भाई, धन्य हो कि मां का प्यार मिल रहा है. कुछ इंसानों को तो ये भी नसीब नहीं है.
वीडियो देखें- कांस्य जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम में जमकर झूमी भारतीय महिला हॉकी टीम