सोए हुए टाइगर के आगे भौंकना कुत्ते को पड़ा भारी, पलक झपकते निकल गई सांस

ऐसे डॉगी को आप इनोसेंट ही कहेंगे जिसे शायद ये भी न पता हो कि जिस टाइगर को देख बड़े-बड़े भाग खड़े होते हैं, उसे देख वह भौंक रहा है तो अंजाम क्या हो सकता है. हुआ भी कुछ ऐसा ही पलक झपकते, महज कुछ सेकंड में टाइगर ने अपने शिकार को दबोच लिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

टाइगर से तो बड़े-बड़े खूंखार जानवर भी डरते हैं ऐसे में डेढ़ पसली वाले एक कुत्ते की क्या औकात. लेकिन सोचिए जरा कि अगर कोई दुबला-पतला सा डॉगी, टाइगर पर भौंकने की हिमाकत कर दे तो फिर उसका अंजाम क्या होगा. ऐसे डॉगी को आप इनोसेंट ही कहेंगे जिसे शायद ये भी न पता हो कि जिस टाइगर को देख बड़े-बड़े भाग खड़े होते हैं, उसे देख वह भौंक रहा है तो अंजाम क्या हो सकता है. हुआ भी कुछ ऐसा ही पलक झपकते, महज कुछ सेकंड में टाइगर ने अपने शिकार को दबोच लिया. टाइगर और कुत्ते का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और अलग-अलग प्लेटफार्म से इसे शेयर किया गया है.

टाइगर को छेड़ना पड़ा भारी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि टाइगर चुपचाप पेड़ की नीचे लेटा हुआ आराम कर रहा होता है. तभी उसके पास से एक कुत्ता इस तरह आराम से टहलते हुए निकलता है मानो वह खूंखार टाइगर नहीं, बल्कि कोई शाकाहारी गाय हो. बात यहीं खत्म नहीं हो जाती टाइगर के नींद से उठने पर वहां से भाग निकलने की बजाए डॉगी टाइगर पर भौंकने लगता है, टाइगर उसकी ओर आगे बढ़ता है तो वह भी टाइगर की ओर लपकता है. बस फिर क्या, कुछ सेकंड लगते हैं और टाइगर अपने जबड़े में दबोच कर कुत्ते की सांसे बंद कर देता और फिर शिकार को लेकर चला जाता है.
 

टाइगर को लेकर जताई जा रही चिंता
वीडियो को WildLense_India की ओर से शेयर करते हुए कुत्ते के साथ ही टाइगर की जीवन को लेकर भी चिंता जताई गई है. दरअसल इस तरह के बीमार कुत्ते, बाघों के लिए खतरनाक साबित होते हैं. ये वीडियो राजस्थान के 'रणथंभौर टाइगर रिजर्व' (RTR) का है. इस वीडियो 64 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और यूजर्स कमेंट कर बाघों के लिए इसे जोखिम बता रहे हैं.
 

Featured Video Of The Day
Jammu में 24 घंटे का Red Alert...Vaishno Devi में भूस्खलन से भारी तबाही, देखें Updates | Cloudburst