बंदरिया के गर्भ में था मृत बच्चा, दर्द से कराह रही थी, बिना देर किए पुलिस ने निकाला, देखें वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी बंदरिया के गर्भ से बच्चे को निकाल रहा हैय बच्चा गर्भ में ही मर गया था. ऐसे में बंदरिया दर्द से छटपटा रही थी. बंदरिया को दर्द में छटपटाते देख पुलिसकर्मी ने उसकी मदद की.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

यूं तो सोशल मीडिया पर कई वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. इन वीडियोज़ को देखने के बाद हमें हंसी भी आती है. कई बार कोई इमोशनल वीडियो देखने के बाद हम बेहद भावुक हो जाते हैं. अभी हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भावुक हो जाएंगे. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी बंदरिया के गर्भ से बच्चे को निकाल रहा हैय बच्चा गर्भ में ही मर गया था. ऐसे में बंदरिया दर्द से छटपटा रही थी. बंदरिया को दर्द में छटपटाते देख पुलिसकर्मी ने उसकी मदद की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

वीडियो देखें

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिसकर्मी बंदरिया की मदद कर रहे हैं. ये मामला उत्तर प्रदेश का है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि पुलिसकर्मी नाले के पास जाकर बंदरिया के गर्भ से म़त बच्चे को निकाल रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फतेहपुर पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने एक जानकारी भी दी है. जानकारी में उन्होंने लिखा है- #UP112 में #PRV-3521 थाना खागा पर तैनात आरक्षी विनोद कुमार द्वारा बंदरिया के गर्भ में फंसे मृत बच्चे को बाहर निकालकर बंदरिया की जान बचाई गयी,

Advertisement

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का है. खुद फतेहपुर पुलिस ने इस घटना का वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है. पुलिसकर्मी विनोद कुमार ने वाकई में सबका दिल जीत लिया है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर बहुत ही ज़्यादा प्रतिक्रियाएं आई हैं. इस वीडियो को 1 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा है, वहीं कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है-  वाकई में बहतरीन कार्य किया है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- रुला देने वाला वीडियो है ये.

Advertisement

देखें वीडियो- घर के अंदर घूमता दिखा शेर, सोशल मीडिया पर वयरल हुआ वीडियो

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal Encounter Inside Story: कैसे मारे गए 5 Crore + के इनामी नक्सली? | Chalapathi