भैंस एक चौपाया जानवर है. भैंस हमें दूध देती है. दूध का इस्तेमाल कर हम अपने शरीर को मज़बूत बनाते हैं. लेकिन सोचिए, अगर कोई भैंस दूध देने से ही मना कर दे तो फिर क्या करेंगे? सोशल मीडिया पर ऐसी ही ख़बर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. जी हां, ये घटना पूरी तरह से सच है. यह घटना मध्य प्रदेश के भिंड जिले का है. जहां एक किसान अपनी भैंस को लेकर थाने पहुंच गया. थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ये किसान शनिवार को अपनी भैंस के साथ थाने पहुंचा और कहने लगा कि उसकी भैंस दूध देने से इनकार कर रही है. जानकारी के मुताबिक, किसान को ये शक था कि ऐसा जादू टोना के कारण हो रहा है.
ट्वीट देखें
एमपी के भिंड के नयागांव में एक भैंस अचानक दूध देने नहीं लगी ऐसे में भैंस के मालिक बाबूलाल जाटव को परेशानी हुई. बाबूलाल को लगा कि किसी ने जादू टोना कर दिया इसलिए वो दूध नहीं दे रही है.
बाबूलाल अपनी भैंस को थाने में लेकर चले गए. ऐसे में पुलिसवाले ने जानवरों के डॉक्टर से मिलने की सलाह दी. अब बाबूलाल की भैंस दूध देने लगी है, उसने थाने में आकर जानकारी भी दी है.