Viral News: भैंस ने दूध देने से कर दिया इनकार, मालिक ने थाने में भैंस पर करवा दिया FIR

भैंस एक चौपाया जानवर है. भैंस हमें दूध देती है. दूध का इस्तेमाल कर हम अपने शरीर को मज़बूत बनाते हैं. लेकिन सोचिए, अगर कोई भैंस दूध देने से ही मना कर दे तो फिर क्या करेंगे? सोशल मीडिया पर ऐसी ही ख़बर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

भैंस एक चौपाया जानवर है. भैंस हमें दूध देती है. दूध का इस्तेमाल कर हम अपने शरीर को मज़बूत बनाते हैं. लेकिन सोचिए, अगर कोई भैंस दूध देने से ही मना कर दे तो फिर क्या करेंगे? सोशल मीडिया पर ऐसी ही ख़बर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. जी हां, ये घटना पूरी तरह से सच है. यह घटना मध्य प्रदेश के भिंड जिले का है. जहां एक किसान अपनी भैंस को लेकर थाने पहुंच गया. थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ये किसान शनिवार को अपनी भैंस के साथ थाने पहुंचा और कहने लगा कि उसकी भैंस दूध देने से इनकार कर रही है. जानकारी के मुताबिक, किसान को ये शक था कि ऐसा जादू टोना के कारण हो रहा है.

ट्वीट देखें

एमपी के भिंड के नयागांव में एक भैंस अचानक दूध देने नहीं लगी ऐसे में भैंस के मालिक बाबूलाल जाटव को परेशानी हुई.  बाबूलाल को लगा कि किसी ने जादू टोना कर दिया इसलिए वो दूध नहीं दे रही है. 

Advertisement

बाबूलाल अपनी भैंस को थाने में लेकर चले गए. ऐसे में पुलिसवाले ने जानवरों के डॉक्टर से मिलने की सलाह दी. अब बाबूलाल की भैंस दूध देने लगी है, उसने थाने में आकर जानकारी भी दी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gorakhpur में मछली पर महाभारत! चले लात-घूंसे, फाड़े कपड़े, लगा जाम | Viral Video | UP News