लोगों को सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने का शौक किस हद तक हो सकता है. यह बात हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक फोटो ने साबित कर दी है. इंटरनेट पर हाल ही में एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दुल्हन शादी की रात सजी संवरी अपने कमरे में बैठकर दूल्हे का इंतजार कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ उसी कमरे में बैठा दूल्हा कंप्यूटर पर अपनी शादी की फोटोज अपलोड कर रहा है. यह फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है और लोग इस फोटो पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
फोटो में आप खुद सकते हैं कैसे दुल्हन शादी के जोड़े में कमरे में बेड पर बैठकर दूल्हे का इंतजार कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ दूल्हा पूरी तरह से तैयार है और कंप्यूटर पर बैठकर अपनी फोटोज अपलोड कर रहा है. सोशल मीडिया पर इस फोटो के वायरल होते हैं मीम्स और जोक्स की बाढ़ सी आ गई है. लोग मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं. एक ने मीम शेयर करते हुए लिखा, होल्ड ऑन बेब... आइए एक नजर डालते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन मजेदार मीम्स पर...