फूल के ऊपर दोनों पैर रखकर स्टाइल में खड़ी थी चिड़िया, IPS बोला- फोटो देखकर किस बॉलीवुड स्टार की याद आई ?

सोशल मीडिय पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे देखकर आप खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे. इस फोटो में एक चिड़िया बड़े ही स्टाइलिश अंदाज़ में फूल के ऊपर अपने दोनों पैरों को रखकर खड़ी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फूल के ऊपर दोनों पैर रखकर स्टाइल में खड़ी थी चिड़िया, IPS बोला- फोटो देखकर किस बॉलीवुड स्टार की याद आई ?

सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ऐसा वायरल हो जाता है, जिसे देखकर हम काफी खुश होते हैं और हमें मजा भी आता है. कई बार तो कुछ ऐसी फोटोज और वीडियोज भी वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर हम हैरान रह जाते हैं. वहीं, अब सोशल मीडिय पर एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है, जिसे देखकर आप खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे. इस फोटो में एक चिड़िया बड़े ही स्टाइलिश अंदाज़ में फूल के ऊपर अपने दोनों पैरों को रखकर खड़ी हुई है. सोशल मीडिया पर यह फोटो काफी वायरल हो रही है और लोग इस पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.

सोशल मींडिया पर यह फोटो आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने शेयर की है. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लोगों से एक मजेदार सवाल भी पूछा है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘पिक देखकर किस बॉलीवुड स्टार की याद आई?' जैसे ही दीपाशुं काबरा ने यह फोटो शेयर की, कुछ ही देर में फोटो वायरल हो गई और लोग इसपर मजेदार कमेंट्स भी करने लगे.

Advertisement

इस फोटो में देखकर ज्यादातर लोगों ने कमेंट् में जवाब देते हुए बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) का नाम बताया. आप खुद भी देखिए यह फोटो सच में हमें अजय देवगन की ही याद दिलाती है. फिल्मों में अक्सर हमने अजय देवगन को इसी स्टाइल में बाइक पर दोनों पैर रखकर खड़े होते हुए देखा है. यह वजह है कि इस फोटो को देखकर ज्यादातर लोगों ने अजय देवगन का ही नाम बताया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ इतना बड़ा ट्रेन हादसा? रेलवे अधिकारी ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article