बिना बुलाए पार्टी का लुत्फ उठाने आ गया था भालू, गुस्से में शख्स ने कहा- तुम्हे तो Invite भी नहीं किया था?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक भालू को घर से बाहर जाने को कहता है. भालू पहले शख्स पर झप्पट्टा भी मारता है, इसके बावजूद उसे बाहर जाना पड़ता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से दंग हो रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिन बुलाए मेहमान का स्वागत करते अतिथि!

सोशल मीडिया (Socail Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था. तभी एक भालू आ जाता है. भालू को देखते (Bear Viral Video) ही शख्स को गुस्सा आ जाता है. लॉन का दरबाजा खोलने के बाद शख्स गुस्से से भालू को बाहर जाने को कहता है. भालू को थोड़ी देर के लिए गुस्सा भी आता है, मगर मन मसोस के भालू बाहर चला जाता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से दंग हो जाते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक भालू को घर से बाहर जाने को कहता है. भालू पहले शख्स पर झप्पट्टा भी मारता है, इसके बावजूद उसे बाहर जाना पड़ता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से दंग हो रहे हैं. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 79 लाख लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इसे भी पार्टी में शामिल कर लो दोस्तों. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये भालू बहुत समझदार है. इसे भी पार्टी करने का मन था.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: NDA Seat Sharing के बाद Nitish Kumar बदलेंगे पाला?