गड्ढे में फंसा था हाथी का बच्चा, जेसीबी की मदद से बाहर निकलने पर कुछ इस तरह से शुक्रिया कहा

वीडियो में देख सकते हैं कि बाहर निकलने के बाद हाथी थोड़ी देर के लिए बाहर जाता है फिर रुककर जेसीबी के पास वापस आ जाता है. जेसीबी के पास आते ही हाथी सिर सटाकर जेसीबी का शुक्रिया अदा करता है. यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो को देखना लोग बहुत ही ज़्यादा पसंद करते हैं. ऐसे में आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. अभी हाल ही में एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक हाथी गड्ढा में गिर जाता है. ऐसे में जेसीबी की मदद से जानवर को निकाला जाता है. गड्ढे से बाहर निकलने के बाद हाथी जेसीबी के पास आता है और सिर मिलाकर शुक्रिया कहता है. लोगों को शुक्रिया अदा करने का ये अंदाज़ बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग शेयर कर रहे हैं.

देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक हाथी को गड्ढे से बाहर निकाला जा रहा है. हाथी गड्ढे से बाहर निकलने के लिए संघर्ष करता दिख रहा है. लेकिन जेसीबी की मदद से बाहर निकल जाता है.

शुक्रिया का ये अंदाज़ लोगों को पसंद आया

वीडियो में देख सकते हैं कि बाहर निकलने के बाद हाथी थोड़ी देर के लिए बाहर जाता है फिर रुककर जेसीबी के पास वापस आ जाता है. जेसीबी के पास आते ही हाथी सिर सटाकर जेसीबी का शुक्रिया अदा करता है. यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है. 

इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो को Figensport नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 23 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- हाथी को अहसास है कि उसे किसने बचाया है. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारा वीडियो है.

इस वीडियो को भी देखें-  दीपिका पादुकोण का शानदार एयरपोर्ट लुक, आप ली लें सकते हैं आइडिया

Featured Video Of The Day
Bihar Floods: बाढ़ से डूब रहा है बिहार! जानें कहां कैसे हालात? | Bihar Latest News | Bihar Elections