चांद पर उतरी Thar, सफल लैंडिंग पर बोले आनंद महिंद्रा- शुक्रिया ISRO, जानें पूरा मामला

इस ट्वीट को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कहा-इसरो का दिल से धन्यवाद विक्रम और प्रज्ञान लैंडर के कारण थार ई चंद्रमा की सतह पर लैंडिंग कर चुका है. हमने सबकुछ कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

मिशन चंद्रयान 3 की सफलता से भारत को कई उम्मीदे मिली हैं. अब हर भारतीय गर्व महसूस कर रहा है. भारत की इस उपलब्धि ने पूरी मानवता को एक खास संदेश दिया है. चंद्रयान 3 की सफलता से प्रेरित होकर लोग चांद पर रहने का सपना देख रहे हैं, ऐसे में हमारे देश के मशहूर उद्योपति आनंद महिंद्रा भला पीछे कैसे रह सकते हैं. उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में देखा जा सकता है कि उनकी कंपनी की कार चैंद पर उतर रही है. आखिर इसका माजरा क्या है?

पहले वीडियो देखें

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चंद्रयान से एक गाड़ी चंद्रमा की सतह पर उतर रही है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हैं. हालांकि, ये एक एनिमेशन है. इसे महिंद्रा एंड महिंद्रा के एक अधिकारी ने बनाया है.

खास संदेश को समझिए

इस विज्ञापन के जरिए यह समझाने का प्रयास किया गया है कि यदि सबकुछ सही रहा तो आने वाले दिनों में चांद पर घर बसाना बिल्कुल मुश्किल नहीं होगा. ऐसे में महिंद्रा भी अपनी तैयारियों में जुटी है.

इस ट्वीट को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कहा-इसरो का दिल से धन्यवाद विक्रम और प्रज्ञान लैंडर के कारण थार ई चंद्रमा की सतह पर लैंडिंग कर चुका है. हमने सबकुछ कर लिया.

इस वीडियो को 6 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर 20 हज़ार से ज़्यादा लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. करीब 16 सौ लोगों ने इस वीडियो को रीट्वीट किया है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये जल्दी संभव होने वाला है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- शानदार और लाजवाब.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र में जीत के बाद PM Modi ने Congress पर किए 15 वार