मां का हाथ थामे बैठा ये बच्चा आज है कई बड़ी कंपनियों का मालिक, क्या आप जानते हैं नाम?

इस तस्वीर के पीछे जुड़ी कहानी को बताते हुए वह भावुक नजर आए. तस्वीर तब की है, जब उनके पिता महिंद्रा यूजीन की किसी मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे और ये पहला मौका था, जब आनंद महिंद्रा ऐसे किसी मौके के साक्षी बने थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Anand Mahindra Viral Tweet: उद्योगपति आनंद महिंद्रा अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन इस बार वह काफी भावुक नजर आए. आनंद महिंद्रा ने अपनी मां के साथ ली गई अपनी बचपन की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के पीछे जुड़ी कहानी को बताते हुए वह भावुक नजर आए. तस्वीर तब की है, जब उनके पिता महिंद्रा यूजीन की किसी मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे और ये पहला मौका था, जब आनंद महिंद्रा ऐसे किसी मौके के साक्षी बने थे.

यहां देखें पोस्ट

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक दिन पहले मदर्स डे (14 मई) पर अपनी मां इंदिरा महिंद्रा की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की. तस्वीर आनंद महिंद्र के बचपन की है, जिसमें वह शर्ट और टाई पहने मां के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उद्योगपति ने लिखा, 'हर साल #मदर्सडे पर मैं अपनी मां की पुरानी तस्वीरें खोजता हूं... यहां अतीत से एक खास याद है, जब वह मुझे पहली बार महिंद्रा यूजीन स्टील की एनुवल शेयरहोल्डर्स की मीटिंग में ले गईं थीं, जिसकी अध्यक्षता मेरे पिता कर रहे थे. कोचिंग के लिए धन्यवाद, मां. हैप्पी #मदर्सडे आप जहां भी हों.'

लोग बोले- मां का सबक

सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं, साथ ही कई लोगों ने अपनी मां को याद किया. एक यूजर ने कहा, 'हैप्पी मदर्स डे- उसने आपको मजबूत और सफल बनाया, कड़ी मेहनत करने की आदत दी और आप जो भी करते हैं, उसमें सर्वश्रेष्ठ बनें. आपकी कृपालु मां को मेरा सलाम.' वही एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ए मोस्ट ग्रेसफुल लेडी. शेयर करने के लिए धन्यवाद सर.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह मां द्वारा बच्चे को दिया गया जीवन सीखने का सबक है, ऐसा कुछ बड़े बड़े संस्थान भी नहीं दे पाएंगे. ये जीवन भर हमेशा आपके साथ रहेंगे. मदर्स डे की शुभकामना'.

यह भी देखें- राघव चड्ढा की सगाई से पहले जगमगा उठा परिणीति चोपड़ा का घर

Featured Video Of The Day
America में Khalistani आतंकियों का काल बनेंगे Trump, Hindu नेता ने क्या बताया