पूरे उत्तर भारत में इन दिनों शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. सर्दी के साथ ही सर्द हवाओं की वजह से गलन जैसी स्थिति पैदा हो गई है. सर्दी से राहत के लिए जगह-जगह लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. ठंड इस कदर कहर बरपा रही है कि फुटपाथ पर जगह-जगह लोग आग सेकते देखे जा सकते हैं. वहीं, अगर बात करें जुगाड़ की तो हमारे देश में लोग हर समस्या के समाधान के लिए कोई न कोई जुगाड़ ढूंढ ही लेते हैं. ठंड से बचने के लिए भी आजकल लोग जुगाड़ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सब्जी बेचने वाले ने ठंड से बचने का ऐसा जुगाड़ किया है, जिसके बारे में आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क किनारे कुछ लोग सब्जी बेच रहे हैं. जहां एक शख्स लोहे के स्टूल पर बैठा है, उसके ठीक नीचे आग जल रही है. उस आग से स्टूल गर्म हो रहा है और शख्स को ठंड से राहत मिल रही है. ठंड से बचने के लिए सब्जी वाले का ये अनोखा जुगाड़ देख सबका यही कहना है कि, आखिर कहां से आते हैं इतने अद्भुत लोग. वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और खूब वायरल हो रहा है. लोग वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @Uddin_Heritor नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस अकाउंट पर इस तरह के बहुत से वीडियो देखे जा सकते हैं. जो काफी मजेदार हैं.
देखें Video:
एक यूजर ने कमेंट में लिखा, बहुत दुख की बात है, ठंड और मच्छर से बचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, क्या यह सीट को गर्म करने के लिए है? तीसरे ने कमेंट में लिखा, ये अपना नुकसान कर लेंगे. चौथे ने लिखा, हॉट सीट. पांचवे यूजर ने लिखा, आप सभी गलत समझ रहे हैं. भईया जी सब्जी अंदर पका रहे हैं, वो भी चूल्हे पर बैठकर. छठे ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा- अंकल जी धीमी आंच पर पकते हुए. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.