टेनिस खिलाड़ी अचंता अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ के एथलीट आयोग में चुने जाने वाले देश के पहले खिलाड़ी बने

जानकारी के मुताबिक, भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ के एथलीट आयोग में चुना गया है. एथलीट आयोग में चुने जाने वाले वो देश के पहले खिलाड़ी बन चुके हैं. इनका कार्यकाल चार वर्ष का होगा.सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
टेनिस खिलाड़ी अचंता अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ के एथलीट आयोग में चुने जाने वाले देश के पहले खिलाड़ी बने

भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ के एथलीट आयोग में चुने जाने वाले देश के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. आठ एथलीट और दो पैरा-एथलीट, एशिया, अफ्रीका, अमेरिका, यूरोप और ओशिनिया से चुने गए. इनका कार्यकाल चार वर्ष का होगा. इसके अलावा, अचंता को देश के सर्वोच्च खेल अवार्ड मेजर ध्यान चंद खेल पुरस्कार के लिए चुना गया है. आकाशवाणी समाचार ने इस मुद्दे पर ट्वीट भी किया है.

ट्वीट देखें

जानकारी के मुताबिक, भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ के एथलीट आयोग में चुना गया है. एथलीट आयोग में चुने जाने वाले वो देश के पहले खिलाड़ी बन चुके हैं. इनका कार्यकाल चार वर्ष का होगा.सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं.

 शरथ कमल देश के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार को नवंबर 30 को राष्ट्रपति भवन में ग्रहण करेंगे. जहां शरथ कमल को खेलरत्न अवार्ड मिलेगा, तो समारोह में अर्जुन अवार्ड विजेता खिलाड़ियों को भी मेडल से नवाजा जाएगा. 

देखें वीडियो- हाउस ऑफ पटौदी के उद्घाटन करने पहुंचे सैफ अली खान

Featured Video Of The Day
IND Vs PAK BREAKING News: भारत की पाकिस्तान पर जबरदस्त जीत, 6 Wicket से हराया