WWE पर छाया टीम इंडिया का खुमार, भारत की जर्सी पहन इवेंट में मारी एंट्री, तस्वीर हुई वायरल

तस्वीर में देखा जा सकता है कि WWE दिग्गज ड्रयू मैकइंटायर टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए हैं. ड्रयू टीम इंडिया को सपोर्ट कर रहे हैं. लोग इस तस्वीर को शेयर भी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

भारत में विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. ऐसे में क्रिकेट खेलने वाले देशों के खिलाड़ी भारत में आ रहे हैं. चूंकि मामला विश्व कप का है तो पूरी दुनिया में इसकी चर्चा होना जरूरी है. ऐसे में WWE के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक ड्रयू मैकइंटायर (Drew McIntyre) भी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. टीम इंडिया की जर्सी पहनकर उन्होंने इसका संदेश दिया है. सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीर वायरल हो रही है.  एनडीटीवी इस तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

देखें तस्वीर

तस्वीर में देखा जा सकता है कि WWE दिग्गज ड्रयू मैकइंटायर टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए हैं. ड्रयू टीम इंडिया को सपोर्ट कर रहे हैं. लोग इस तस्वीर को शेयर भी कर रहे हैं.

Advertisement

वायरल हो रही इस तस्वीर को @WWEIndia नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस तस्वीर को खबर लिखे जाने तक 14 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- लगता है इस बार की विजेता टीम इंडिया ही होगी. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भारत का झंडा हर जगह बुलंद हो रहा है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy: भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, Shoaib Akhtar का बड़ा बयान, खेल से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
Topics mentioned in this article