गर्म-गर्म चाय के साथ सूजी का हलवा, आनंद महिंद्रा ने पूछा- क्या आपने ट्राई किया ? तो लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

आनंद महिंद्रा ने लिखा, “गरमा गरम चाय और सूजी हलवा… न्यू यॉर्क में भारतीय डायस्पोरा के लिए धन्यवाद, जिसमें होम डिलीवरी सेवाएं हैं. आपको घर के स्वाद को याद करने की ज़रूरत नहीं है.”

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गर्म-गर्म चाय के साथ सूजी का हलवा, आनंद महिंद्रा ने पूछा- क्या आपने ट्राई किया ?

अगर आप नियमित रूप से आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को ट्विटर पर फॉलो करते हैं, तो आप उनके हर पोस्ट को जरूर देखते होंगे. जो वह अक्सर शेयर करते हैं. वहीं, अब उनकी नई पोस्ट एक कॉम्बो के बारे में है, जो उन्होंने अपने न्यूयॉर्क टूर करते समय किया था. और उनका ये कॉम्बो अब ट्विटर पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

आनंद महिंद्रा ने लिखा, “गरमा गरम चाय और सूजी हलवा… न्यू यॉर्क में भारतीय डायस्पोरा के लिए धन्यवाद, जिसमें होम डिलीवरी सेवाएं हैं. आपको घर के स्वाद को याद करने की ज़रूरत नहीं है.” उन्होंने एक कप और उसके बगल में रखे हलवे की प्लेट दिखाते हुए एक तस्वीर भी शेयर की है.

इस पोस्ट पर अबतक 5 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. साथ ही इस पोस्ट पर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं. कई ने लिखा कि यह एक दिलचस्प कॉम्बो कैसे है, काफी लोगों ने इसके बारे में संदेह भी व्यक्त किया.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "सर इट्स लुक यम, लेकिन हलवा विद चाय कुछ जायदा डिफरेंट नहीं हो गया?" दूसरे ने लिखा, "स्वादिष्ट लग रहा है." तीसरे ने लिखा, "वाह क्या कॉम्बो है."

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आतंक पर सियासत के कितने चैप्टर? | Jammu Kashmir | Do Dooni Char