किली पॉल ने ‘छोटी बच्ची हो क्या’डायलॉग पर की धांसू एक्टिंग, देखकर आप भी हो जाएंगे फैन, लोग बोले- छा गए गुरु - देखें Video

पिछले दिनों टाइगर श्रॉफ का ये डायलॉग काफी ट्रेंड कर रहा था. हर कोई इस पर मीम्स और जोक्स भी शेयर कर रहा था. अब इसी डायलॉग पर किली पॉल ने एक्टिंग की है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
किली पॉल ने ‘छोटी बच्ची हो क्या’डायलॉग पर की धांसू एक्टिंग

तंजानिया (Tanzania) के सोशल मीडिया स्टार (Social Media Star) किली पॉल (Kili Paul) और उनकी बहन नीमा (Neema) सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में छाए रहते हैं. अक्सर उनके नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें लोग भी खूब पसंद करते हैं. किली और उनकी बहन नीमा अक्सर बॉलीवुड गानों पर लिप सिंक करते हुए अपने वीडियो शेयर करते हैं. इतना ही नहीं, ये दोनों साउथ इंडियन फिल्मों के गानों पर भी लिप सिंक और डांस करते हुए भी नजर आते हैं.

हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के पॉप्युलर डायलॉग छोटी बच्ची हो क्या (Chhoti Bacchi Ho Kya) पर एक्टिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि पिछले दिनों टाइगर श्रॉफ का ये डायलॉग काफी ट्रेंड कर रहा था. हर कोई इस पर मीम्स और जोक्स भी शेयर कर रहा था. अब इसी डायलॉग पर किली पॉल ने एक्टिंग की है.

देखें Video:

ये वीडियो खुद किली पॉल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउँट पर शेयर किया है. वीडियो में वो ज़मीन पर बैठे मोबाइल पर बात कर रहे हैं और उनकी बहुन वहीं पास में झाड़ू लगा रही है. अचानक किली पॉल अपनी बहन पर झल्ला उठते हैं और ज़ोर से हीरोपंती फिल्म का डायलॉग छोटी बच्ची हो क्या बड़े ही मस्त अंदाज़ में बोलते हैं. वीडियो में किली पॉल ने टाइगर श्रॉफ को क़पी करने की अच्छी कोशिश की है. वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

वीडियो को अबतक 10 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- छोटी बच्ची हो क्या. लोग किली पॉल के इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो देख हर कोई उनका फैन हो गया है.

शेखर कपूर ने कान फिल्‍म फेस्टिवल को लेकर कही बड़ी बात

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: PM Modi ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र | NDTV India