पाकिस्तान में छाई 'Tandoori Chai', पीने के लिए दूर-दूर से आ रहे लोग

पाकिस्तान के सनाउल्लाह मार्ग स्थित चाय की टपरी पर भी नजर आएंगे जिसकी ‘तंदूरी चाय’ पीने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. इस मशहूर चाय की टपरी पर मिट्टी (टेराकोटा) के कुल्हड़ में चाय दी जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पाकिस्तान में सबको लग गया है ‘तंदूरी चाय’ का चस्का.

दुनियाभर में चाय प्रेमियों की कमी नहीं है और अगर किसी को चाय का चस्का लग जाए तो फिर वह इसका स्वाद लेने कहीं भी पहुंच जाता है... चाय के कुछ ऐसी ही दीवाने आपको पाकिस्तान के सनाउल्लाह मार्ग स्थित चाय की टपरी पर भी नजर आएंगे जिसकी ‘तंदूरी चाय' पीने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. इस मशहूर चाय की टपरी पर मिट्टी (टेराकोटा) के कुल्हड़ में चाय दी जाती है.

एमएस धोनी को वर्दी में देख हैरान हो गया ये क्रिकेटर, वीडियो शेयर कर बोला- 'मैदान पर ये शख्स...'

इसको बनाने के लिए कुल्हड़ को तंदूर में डाल उच्च तापमान पर पकाया जाता है और फिर उस गर्म-गर्म कुल्हड़ में चाय को डाल उसे परोसा जाता है. कुल्हड़ की मिट्टी और तंदूर की सौंधी खुशबू चाय के स्वाद को दोगुना कर देती है. इस मशहूर दुकान के मालिक ने कहा, 'चाय को बनाने का तरीका बड़ा ही नायाब है, जो लोगों को काफी पसंद आता है.'

'पीली साड़ी वाली महिला' का नया वीडियो हुआ वायरल, सपना चौधरी के गाने पर मचाया धमाल, देखें VIDEO

वहीं दुकान पर अक्सर आने वाले मोहम्मद इशाक खवर ने कहा, 'यहां का माहौल अलग ही होता है, विशेषकर वे जिस तरह चाय परोसते हैं. यह काफी पुराना तरीका है...जो आपको उस दौर में ले जाता है जब चाय के लिए कुल्हड़ का इस्तेमाल किया जाता था.'

(इनपुट-भाषा)

Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: Srinagar में लोगों के बीच NDTV Reporter ने क्या देखा... | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article