हाथी की हुई मौत तो सूंड पकड़कर फूट-फूटकर रोने लगा फॉरेस्ट रेंजर, Video देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एक फॉरेस्ट रेंजर ने फूट-फूटकर रोकर हाथी को विदाई (Forest Ranger Tearful Goodbye To Elephant) दी. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.

Advertisement
Read Time: 10 mins

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एक फॉरेस्ट रेंजर ने फूट-फूटकर रोकर हाथी को विदाई (Forest Ranger Tearful Goodbye To Elephant) दी. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. फॉरेस्ट रेंजर ने कथित रूप से घायल हाथी की देखभाल की, जब उसका उपचार मुदुमलाई टाइगर रिजर्व (Mudumalai Tiger Reserve) में सदाइयावल हाथी शिविर (Sadivayal Elephant Camp) में किया जा रहा था. हाथी को बचाने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों के अथक प्रयास के बावजूद उसकी चोटों के कारण मौत हो गई.

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें अनाम वन रेंजर रोते हुए और हाथी की सूंड को धीरे-धीरे सहलाते हुए दिखाई दे रहा था.

भारतीय वन सेवा के अधिकारी रमेश पांडे ने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, "तमिलनाडु के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में सदावियाल एलिफेंट कैंप में उनके साथी वनपाल द्वारा एक हाथी को इस आंसू भरी बोली को देखना वास्तव में इमोशनल कर रहा है.''

देखें Video:

क्लिप ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर हजारों लोगों को भावुक कर दिया है. ट्विटर पर इस वीडियो को 60 हजार से ज्यादा बार देखा गया है. एक यूजर ने लिखा, 'भले ही आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें, आप कभी भी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते. यह बहुत ही भावनात्मक था.'

दूसरे यूजर ने लिखा, 'मेरा दिल चकनाचूर हो गया.' इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एसोसिएशन ने भी फुटेज साझा किया और लिखा: "कुछ भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है. नजरों से जा सकता है, लेकिन दिल से नहीं.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal Bail: Tihar से रिहा हुए केजरीवाल, कहा-ED और CBI पर हो रहा कब्जा