'फ्लैट दिखा दूंगा' वाले वायरल रील से इंस्पायर होकर शख्स ने अपने डेटिंग ऐप बायो में लिखी कमाल की लाइन्स, लोग बोले- बस यही बाकी था

इन डेटिंग एप्स पर भी लोग तरह-तरह के बायो लिख कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में पीछे नहीं हैं. एक ऐसा ही जरा हटके बायो ट्विटर पर इन दिनों धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वायरल 'फ्लैट दिखा दूंगा' रील से शख्स ने ली इंस्पिरेशन, डेटिंग ऐप बायो पर लिख दी ये लाइन

आजकल सोशल मीडिया और इंटरनेट का दायरा इतना ज्यादा बढ़ गया है कि, किसी को ऑनलाइन दोस्त मिल रहे हैं, तो किसी को ऑनलाइन प्यार और साथी भी मिल रहे हैं. इसके लिए कई सारे डेटिंग एप्स भी हैं. इन डेटिंग एप्स पर भी लोग तरह-तरह के बायो लिखकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में पीछे नहीं हैं. एक ऐसा ही हटके बायो ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान खिल उठेगी.

यहां देखें पोस्ट

देवांश नाम के मुंबई के एक 23 वर्षीय शख्स ने भावेश कवारे की वायरल ‘फ्लैट दिखा दूंगा' रील से इंस्पिरेशन ली है. Deity नाम के एक ट्विटर यूजर ने देवांश नाम के एक लड़के के बायो का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जो सच में कमाल का है. भावेश कवारे के 'फ्लैट दिखा दूंगा' वाले रील की तर्ज पर इस लड़के ने अपने बायो में लिखा, ‘क्यूट मोमेंट्स रीक्रिएट करना है? आजो करा दूंगा..' और आगे भी उसने इस तरह से तुकबंदी की है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘लोग इन बायोस के साथ क्रिएटिव हो रहे हैं'.

आ रहे मजेदार कमेंट्स

पोस्ट ने स्पष्ट रूप से ऑनलाइन ढेरों लोगों का ध्यान खींचा है और इसे अब तक 1 लाख 80 हजार बार से अधिक देखा जा चुका है. इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'मैंने इसे उसी रील टोन में पढ़ लिया.' वहीं एक ने लिखा, 'और बुरे वक्त में साथ देगा?.' जबकि एक अन्य ने लिखा, 'आज के युवा को राष्ट्र निर्माण में सोचना चाहिए और ये cute moment recreate कर रहा.' वहीं एक ने लिखा, 'बस यही देखना बाकी था.'


ये भी देखें- रणवीर सिंह का एयरपोर्ट पर दिखा 'ब्लैक लुक'

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश